TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

आर्यवीर सहवाग का डेब्यू मैच इस खिलाड़ी के लिए बना यादगार, हैट्रिक के साथ झटके 5 विकेट

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 39वें मैच में पहले आर्यवीर सहवाग का धमाकेदार डेब्यू देखने को मिला और फिर मनी ग्रेवाल ने हेट्रिक लेकर धमाल मचा दिया। मनी ने इस मैच में 5 विकेट चटकाए।

Delhi Premier League 2025

Delhi Premier League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 39वां मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर का धमाकेदार डेब्यू देखने को मिला। वहीं इसके बाद 24 साल के तेज गेंदबाज ने विकेटों की हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया। दरअसल 39वां मैच सेंट्रल दिल्ली किंग्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 62 रनों से जीत लिया था।

मनी ग्रेवाल ने 5 विकेट लेकर मचाया तहलका

इस मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम 16 ओवर में महज 93 रनों पर ढेर हो गई थी, जिसमें अहम भूमिका सेंट्रल दिल्ली किंग्स के तेज गेंदबाज मनी ग्रेवाल की रही। इस मैच में मनी ग्रेवाल ने कमाल की गेंदबाजी करते 4 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली थी। तीसरे ओवर में मनी ग्रेवाल ने हैट्रिक लेकर कहर मचाया, उन्होंने जसवीर सेहरावत, शिवम त्रिपाठी और अनुज रावत को हैट्रिक पर आउट किया था। आधी ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम पर मनी ग्रेवाल भारी पड़े थे।

---विज्ञापन---

आर्यवीर सहवाग का शानदार डेब्यू

इस मैच में पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। डेब्यू मैच में ही आर्यवीर की बल्लेबाजी में सहवाग वाली झलक दिखी। पहली गेंद से ही आर्यवीर ने गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया था। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए आर्यवीर सहवाग ने 14 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके शामिल थे।

---विज्ञापन---

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। सेंट्रल दिल्ली किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए युगल सैनी ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा जसवीर सेहरावत ने 37 रनों का योगदान दिया था।

ये भी पढ़ें:-DPL 2025 में हुआ ‘जूनियर’ सहवाग का डेब्यू, पहले मैच में छाप छोड़ने में नाकाम रहे आर्यवीर


Topics:

---विज्ञापन---