KKR vs RCB: 22 मार्च को केकेआर बनाम आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को आरसीबी ने अपने नाम किया। मैच में जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, तब एक फैन बैरिकेट तोड़कर विराट कोहली के पास पहुंच गया था। इसके बाद सिक्योरिटी गार्डने इस फैन को मैदान से बाहर निकाल दिया था। अब ऐसा करना इस फैन को भारी पड़ गया है।
फैन को पड़ा महंगा
आईपीएल 205 का पहला मैच केकेआर बनाम आरसीबी के बीच खेला गया था। ये मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेन्स मैदान पर खेला गया था। मैच में जब आरसीबी बल्लेबाजी कर रही थी, तब इस दौरान एक फैन बैरिकेटिंग तोड़ते हुए मैदान पर घुस गया। फैन विराट कोहली के कदमों में जाकर गिर गया था। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने इस फैन को बाहर किया था। रेव स्पोर्ट्स के मुताबिक अब इस फैन को धारा 329 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी
विराट कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए बेहतरीन खेल दिखाया था। विराट ने इस मैच में 36 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए थे। पहले ही मैच में विराट ने शानदार बल्लेबाजी कर दिखा दिया कि वह आगामी मैचों में आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। विराट इस मैच में शानदार लय में दिखे थे। उन्होंने लगभग चारों ओर शॉट खेला था।
ऐसा था मैच का हाल
इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174/8 रन बनाए थे। कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बनाए थे। उन्होंने 31 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली थी, जिसके जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में ही रन चेज कर लिया। आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अपना अभियान शानदार अंदाज में शुरू किया है।