TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: वैभव सूर्यवंशी समेत 5 खिलाड़ी कर सकते हैं साल 2026 में डेब्यू, टीम इंडिया के लिए तहलका मचाने को तैयार!

5 players who could debut for Team India: आईपीएल 2025 के अलावा भारत के युवा खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में में भी कमाल किया है. हालांकि साल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन साल 2026 में इन5 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. लिस्ट में वैभव सूर्यवंशी के अलावा कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं.

वैभव सूर्यवंशी

5 players who could debut for Team India in 2026: साल 2025 में भारत के कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दुनिया को हैरान किया. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में कमाल कर दिया. वह सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने. केवल वैभव ही नहीं, बल्कि भारत के लिए कुल 5 खिलाड़ी साल 2026 में डेब्यू कर सकते हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. ऐसे में साल 2026 इन खिलाड़ियों के लिए लकी हो सकता है.

वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 190 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने अंडर-19 एशिया कप में भी भारत के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था. वह टीम इंडिया के सबसे बड़े दावेदार हैं.

---विज्ञापन---

आयुष म्हात्रे

आयुष म्हात्रे ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में महाराष्ट्र के खिलाफ 176 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2025 में सीएसके का प्रतिनिधित्व किया था. वह भी लगातार भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

प्रियांश आर्य

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2024 में एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर तहलका मचाने वाले प्रियांश आर्य पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर तमिलनाडु के खिलाफ 71 रनों की जुझारू पारी खेली थी. उन्हें 'सिक्स हिटिंग मशीन' के रूप में देखा जा रहा है. प्रियांश के लिए साल 2026 लकी होने वाला है.

ये भी पढ़ें: रोके नहीं रुक रहे Rinku Singh, T20 वर्ल्ड कप से पहले धांसू फॉर्म जारी, ठोका एक और जोरदार अर्धशतक

रसिख सलाम डार

जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम डार ने आईपीएल 2025 में आरसीबी की ओर से खासा प्रभावित किया था. इमर्जिंग टी20 एशिया कप 2024 में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे. IPL 2025 की नीलामी में RCB ने उन्हें 6 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था. उन्होंने खासा प्रभावित भी किया.

आशुतोष शर्मा

आशुतोष शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केवल 11 गेंदों में अर्धशतक जड़कर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा. 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 3.8 करोड़ में खरीदा. आशुतोष शर्मा भी साल 2026 में भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज का निधन, क्रिकेट जगत में पसरा मातम


Topics:

---विज्ञापन---