TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

चेतेश्वर पुजारा सहित 5 भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों ने 2025 में लिया संन्यास, लिस्ट में कई दिग्गज का नाम शामिल

चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को संन्यास का ऐलान कर दिया। अब वह भारत की जर्सी में नजर नहीं आएंगे। हालांकि, केवल पुजारा ही नहीं बल्कि उनके साथ 5 खिलाड़ियों ने भी साल 2025 में संन्यास का ऐलान किया है।

Cheteshwar Pujara: लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने आखिरकार संन्यास का ऐलान कर दिया। 24 अगस्त को उन्होंने अपने रिटायरमेंट की खबर सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की। पुजारा ने भारत के लिए टेस्ट मैच में कमाल किया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच में 7195 रन बनाए हैं। हालांकि पुजारा सहित भारत के कुल 5 भारतीय खिलाड़ियों ने भी साल 2025 में ही संन्यास का ऐलान किया है।

इन 5 खिलाड़ियों ने भी लिया इस साल ही संन्यास

चेतेश्वर पुजारा से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी आईपीएल 2025 के दौरान टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया था। दोनों खिलाड़ी अब भारत के लिए केवल वनडे प्रारूप खेलते हैं। रोहित विराट से पहले साल 2025 में वरुण एरोन और ऋद्धिमान साहा ने भी क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान किया था। वरुण ने 10 जनवरी 2025 को संन्यास का ऐलान किया था, जबकि साहा ने 1 फरवरी को रिटायरमेंट की घोषणा की थी। ऐसे में पुजारा सहित भारत के 5 स्टार खिलाड़ी साल 2025 में अपने करियर पर विराम लगा चुके हैं।

---विज्ञापन---

इन 2 खिलाड़ियों ने खेला 100 से अधिक टेस्ट मैच

साल 2025 में टेस्ट से संन्यास लेने वाले केवल 2 ही खिलाड़ी ही भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल पाए हैं। इनमें विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है। विराट ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच में 46.85 की औसत के साथ 9230 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 शतक के अलावा 31 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वहीं पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच में 43.60 की औसत के साथ 7195 रन बनाए हैं। उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इसके अलावा रोहित ने 67 टेस्ट, वरुण एरोन ने 9 टेस्ट और साहा ने 40 टेस्ट मैच भारत के लिए खेले हैं।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---