TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: क्रिकेट के अलावा इस साल भारत में खेले गए ये 10 बड़े टूर्नामेंट, देखें पूरी लिस्ट

Sports Tournaments in India 2025: भारत में करोड़ों की संख्या में खेल प्रशंसक मौजूद हैं, जो अपने पसंदीदा खेलों को देखने के लिए इंतजार करते हैं. भारत में क्रिकेट के अलावा हॉकी और फुटबॉल को भी खासा पसंद किया जाता है. इसके अलावा कबड्डी को भी भारत में काफी देखा जाता है. आइए नजर डालते हैं भारत में हुए साल 2025 में 10 बड़े टूर्नामेंट्स पर.

हॉकी एशिया कप 2025

Year Ender 2025: भारत में क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है. इस खेल की दीवानगी फैंस के अंदर कूट कूट कर भरी है. क्रिकेट के अलावा भारत में फुटबॉल और हॉकी को भी पसंद किया जाता है. भारत में हर साल कई बड़े टूर्नामेंट्स आयोजित होते हैं. साल 2025 में भी भारत में क्रिकेट के अलावा कई टूर्नामेंट्स आयोजित हुए. साल 2025 में भारत ने मेंस हॉकी एशिया कप से लेकर खो-खो वर्ल्ड कप होस्ट किया.

1: मेन्स हॉकी विश्व कप 2026

---विज्ञापन---

27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच बिहार में हॉकी एशिया कप 2025 का आयोजन किया गया. बिहार के राजगीर में ये टूर्नामेंट खेला गया था. भारत में हॉकी प्रेमियों के लिए यह सबसे बड़ा इवेंट था.

---विज्ञापन---

2. वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Para Athletics Championships)

भारत में पहली बार इतने बड़े स्तर पर वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. ये टूर्नामेंट नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सितंबर-अक्टूबर के दौरान आयोजित किया गया था.

3. खो-खो वर्ल्ड कप (Kho-Kho World Cup)

जनवरी 2025 में खो-खो विश्व कप की मेजबानी दिल्ली में की गई. इस टूर्नामेंट में जहां भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया.

4. बीएमडब्ल्यू (BWF) वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप

17 साल बाद भारत में बीएमडब्ल्यू (BWF) वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी हुई. टूर्नामेंट को गुवाहाटी में खेला गया था.

5. WSF स्क्वैश वर्ल्ड कप (Squash World Cup)

स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन चेन्नई में किया गया था. चेन्नई को भारत की स्क्वैश राजधानी भी माना जाता है. भारत ने स्क्वैश वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था.

6. 38वें राष्ट्रीय खेल (38th National Games)

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया गया था. इसमें एथलेटिक्स से लेकर जूडो-कराटे तक 35 से ज्यादा खेलों की प्रतियोगिताएं हुईं.

7. वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल (World Boxing Cup Final)

नवंबर 2025 में दिल्ली में वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल मैच खेला गया. ह टूर्नामेंट ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी पेश करने वाले बॉक्सर्स के लिए बहुत अहम था.

8: प्रो कबड्डी लीग - सीजन 12 (Pro Kabaddi League)

भारत में हर साल आयोजित होने वाली प्रो कबड्डी लीग 2025 इस साल चेन्नई, जयपुर और दिल्ली में खेला गया था.

9: आईएसएल (ISL)

इंडियन सुपर लीग का टूर्नामेंट भी हर बार की तरह इस साल भी खेला गया. 12 अप्रैल को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु एफसी और मोहन बागान के बीच खेला गया था.

ये भी पढ़ें: WTC Points Table: न्यूजीलैंड की जीत से टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान, पॉइंट्स टेबल का बदल गया समीकरण

10. इंडिया ओपन बैडमिंटन (BWF Super 750)

जनवरी में नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर हॉल में इंडिया ओपन बैडमिंटन आयोजित हुआ. इस टूर्नामेंट में पीवी सिंधु जैसे स्टार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें: ‘मैं पूरी तरह टूट गया था…’, Rohit Sharma ने संन्यास लेने का कर लिया था फैसला, अब बुरे दिनों को किया याद


Topics:

---विज्ञापन---