Year Ender 2025: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच नोक झोंक होना कोई बड़ी बात नहीं है. अकसर खिलाड़ी आपस में एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आते हैं. साल 2025 में भी क्रिकेट के मैदान पर कई विवाद हुए. कुछ विवाद फैंस को हमेशा के लिए यादगार रहेंगे. यहां हम साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में हुए 10 बड़े विवाद की बात कर रहे हैं. इस विवाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और एशेज सीरीज के भी टूर्नामेंट का नाम शामिल है.
1. मैनचेस्टर 'हैंडशेक' विवाद (भारत बनाम इंग्लैंड)
---विज्ञापन---
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच के आखिरी दिन हैंडशेक कंट्रोवर्सी हुई थी. दरअसल मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था. ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा से हाथ मिलाकर मैच ड्रॉ कराने की कोशिश की. लेकिन जडेजा ने स्टोक्स से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था.
---विज्ञापन---
2. मार्नस लाबुशेन का विवादित आउट (एशेज - MCG)
मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान जो रूट ने मार्नस लाबुशेन का एक लो कैच पकड़ा. लाबुशेन को लगा कि गेंद जमीन को टच कर गई है. हालांकि अंपायर ने उन्हें आउट दिया और लाबुशेन इसके बाद भड़क गए.
3. गौतम गंभीर बनाम पिच क्यूरेटर (ओवल टेस्ट)
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हुई थी. क्यूरेटर ने गंभीर को पिच पर आने से मना कर दिया था. इसके बाद बवाल मचा था.
4. मोहम्मद सिराज का एग्रेसिव सेलिब्रेशन (लॉर्ड्स टेस्ट)
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में आक्रामक तरीके से बेन डकेट को आउट कर जश्न मनाया था. इसके बाद सिराज को आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट (धारा 2.5) का उल्लंघन माना और सिराज पर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया।
5. 'ग्रोवेल' (Grovel) शब्द पर विवाद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहटी टेस्ट मैच से पहले अफ्रीकी हेड कोच शुकरी कॉनराड ने भारत के खिलाफ अपनी टीम की रणनीति के लिए 'ग्रोवेल' शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके बाद अनिल कुंबले और चेतेश्वर पुजारा ने इस शब्द पर आपत्ति जताई थी.
6. ड्यूक्स बॉल की क्वालिटी पर हंगामा (लॉर्ड्स टेस्ट)
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में मुकाबला खेला गया था. इस मैच में मिली हार के बाद भारत ने आईसीसी से शिकायत की थी, जिसमें कहा गया था अंपायरों ने जो बदली हुई गेंद (Replacement Ball) दी थी, वह सिर्फ 10 ओवर में खराब हो गई और वह दिखने में 30-35 ओवर पुरानी लग रही थी.
7: विराट कोहली और सैम कोंस्टास का टकराना (MCG टेस्ट)
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025-26 के दौरान विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच कंधे से टकराने की घटना हुई थी. इसके बाद मैदान पर काफी बवाल मचा था.
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार कप्तान साहब, नेट्स में जमकर बहाया पसीना, वीडियो वायरल
8: एडिलेड टेस्ट में DRS और स्निको (Snicko) फेलियर
एशेज सीरीज के एडिलेड टेस्ट मैच में एलेक्स कैरी का एक मामले में 'अल्ट्रा-एज' में स्पाइक दिखा, लेकिन उन्हें नॉट-आउट दिया गया. DRS में तकनीकी खराबी की वजह से इसके बाद काफी बवाल मचा था.
9. 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' नाम पर विवाद
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज का नाम अचानक 'पटौदी ट्रॉफी' से बदलकर 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' बदलने का फैसला किया गया था. इसके बाद क्रिकेट जगत में नई बहस ने जन्म लिया.
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का ‘घमंड’, WTC Points Table में तगड़ा नुकसान, किस नंबर पर टीम इंडिया?
10. लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की 'टाइम वेस्टिंग' रणनीति
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने जैक क्रॉली पर आरोप लगाया और कहा कि वह जानबूझकर समय बर्बाद कर रहे हैं. ताकि उन्हें एक्स्ट्रा ओवर न खेलना पड़े. इसके बाद शुभमन गिल और क्रॉली के बीच बहस भी हुई थी.