TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

अगर आत्महत्या की कोशिश की तो बजने लगेगा पंखे का अलार्म, समय रहते बच सकेगी जान

Anti Suicide Fan: बहुत से लोग खुदकुशी करने के लिए पंखे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने एक ऐसे स्मार्ट वायरलैस ऐंटी-सुसाइट सीलिंग फैन रॉड का अविष्कार किया है जो आत्महत्या की कोशिश करते ही अलर्ट करेगा। इस वायरलैस ऐंटी-सुसाइड […]

Image credit: pixabay
Anti Suicide Fan: बहुत से लोग खुदकुशी करने के लिए पंखे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने एक ऐसे स्मार्ट वायरलैस ऐंटी-सुसाइट सीलिंग फैन रॉड का अविष्कार किया है जो आत्महत्या की कोशिश करते ही अलर्ट करेगा। इस वायरलैस ऐंटी-सुसाइड सीलिंग फैन रॉड को आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज बीटेक कम्प्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के चार छात्र अविनाश, वरुण, अनुराग पाण्डेय, अनुप्राश गौतम ने मिलकर बनाया है। टीम में शामिल अविनाश ने बताया कि यह डिवाइस ट्रांसमीटर और सेंसर पर आधारित है। इस एंटी सुसाइड फैन में लगे ट्रांसमीटर सेंसर स्प्रिंग पर 30 किलोग्राम से ज्यादा वजन का दबाव पड़ते ही पंखा नीचे आ जाता है और 100 मीटर दूर रखे रिसीवर तक अलार्म के साथ रूम नंबर की जानकारी भेजता है। इस फैन का रिसीवर होटल या गेस्ट हाउस के कर्मचारियों के पास लगा होगा ताकी इस तरह की घटना को समय रहते रोका जा सके। यह भी पढ़ें: एक चिप करेगी इंसान के दिमाग को कम्प्यूटर से कनेक्ट, इसी साल हो सकता है पहला ट्रायल वहां मौजूद कर्मचारी मौके पर पहुंच कर पंखे से खुदखुशी करने वाले व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। इसे बनाने में एक माह का समय लगा है और 750 रुपये का खर्च आया है। किसी भी होटल के रिसेप्शन में इसका कंट्रोल पैनल होगा। जैसे किसी भी रूम में घटना होगी तो सीधे उसी रूम में पहुंचकर घटना को रोका जा सकेगा। यह वायरलेस तकनीक पर आधारित है। वरुण ने बताया कि Anti Suicide Fan प्रोजेक्ट को बनाने के लिये हाई फ्रीक्वेंशी ट्रांसमीटर, रिसिवर, फैन रॉड 9वोल्ट बैटरी, अलार्म एंडीकेटर, का इस्तेमाल किया गया है। आईटीएम कॉलेज के निदेशक डॉ. एन.के. सिंह ने बताया हमारे छात्रों द्वारा बनाया बनाये गये डिवाइस से सिलिंग फैन से खुदखुशी करने वाले लोगों की जान बचाई जा सकेगी। यह भी पढ़ें: अब बांस से बनेगा Eco-Friendly प्लास्टिक, IIT टीम डवलप करेगी नई टेक्नीक

हर वर्ष करीब 50 हजार से ज्यादा लोग करते है सिलिंग फैन से लटककर आत्महत्या

एक आंकड़े के मुताबिक देश में हर साल लगभग एक लाख से ज्यादा लोग किसी ना किसी वजह से आत्महत्या करते हैं। इनमे से 50 हजार से ज्यादा लोग घर में लगे सिलिंग फैन का सहारा लेते हैं। जल्द इस प्रोजेक्ट को स्टार्टअप के तहत बाजार में लाया जायेगा। इस प्रोडक्ट के जरिये सिलिंग फैन से झूल कर आत्महत्या करने वाले लोगों की जान बचाने में काफी मदद मिलेगी।

भारत में बढ़ी आत्महत्या की दर

ज्ञात हो कि भारत में आत्महत्या के मामलों में हर साल बढ़ोतरी हो रही है। एनसीआरबी की एक रिपोर्ट यही बता रही है। भारत में 2021 में कुल 1,64,033 लोगों ने आत्महत्या की थी। ये संख्या साल 2020 में 1,53,052 थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक, आत्महत्या के मामलों में साल 2021 में 2020 की तुलना में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.