रूस का मिशन भी बढ़ाएगा चांद पर ट्रैफिक
रूस का लूना 25 मिशन 10 अगस्त को लॉन्च हो चुका है और इसके आगामी 16 अगस्त तक चंद्रमा की कक्षा में पहुंचने की उम्मीद है। लूना 25 मिशन का लक्ष्य चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव का पता लगाना है। यह 47 साल के अंतराल के बाद चंद्रमा की सतह पर रूस की वापसी का प्रतीक है। लूना-25, 100 किमी की ऊंचाई वाली कक्षा में चंद्र कक्षाओं में शामिल होगा। 21-23 अगस्त 2023 के बीच चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला है।---विज्ञापन---