Satua Baba Magh Mela: ब्रांडेड चश्मे, महंगी कार और लग्जरी एक्सेसरीज के कारण माघ मेले में सतुआ बाबा चर्चा में हैं. उनके शिविर के बाहर बाबा के साथ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए लाइन लग रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि, लग्जरी लाइफस्टाइल वाले यह सतुआ बाबा कौन हैं? सतुआ बाबा अपने आध्यात्मिक प्रवचनों और महंगे शौक के लिए मशहूर हैं. वह माघ मेले में लैंड रोवर डिफेंडर और इसके बाद पोर्शे 911 टर्बो कार लेकर आए हैं. इन दोनों गाड़ियों की कीमत करीब 5 करोड़ से अधिक है.
कौन है सतुआ बाबा?
सतुआ बाबा का जन्म उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मसौरा गांव में हुआ था. सतुआ बाबा का असली नाम संतोष तिवारी है. उनकी माता का नाम राजा बेटी और पिता का नाम शभाराम तिवारी है. उनके माता पिता ने ही उनका नाम संतोष रखा था. वह 11 वर्ष की महज छोटी सी उम्र में घर छोड़कर अध्यात्म के रास्ते पर चल दिये थे. वह अब विष्णुस्वामी संप्रदाय की सतुआ बाबा पीठ के मुखिया बन चुके हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें - कौन हैं सतुआ बाबा? लग्जरी स्टाइल के कारण बने चर्चाओं का केंद्र, 3 करोड़ की कार से ली माघ मेले में एंट्री
---विज्ञापन---
विष्णुस्वामी संप्रदाय की पीठ के मुखिया को सतुआ बाबा के नाम से जानते हैं. इसी वजह से उनका नाम सतुआ बाबा पड़ा है. वह सतुआ बाबा के नाम से प्रसिद्ध हुए हैं. माघ मेले में अपनी लग्जरी स्टाइल के कारण चर्चाओं में हैं. बता दें कि, संतोष तिवारी को पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन यमुनाचार्य महाराज के निधन के बाद विष्णुस्वामी संप्रदाय का मुखिया बनाया गया है. सतुआ बाबा कई मौके पर सीएम योगी के साथ भी नजर आ चुके हैं. ऐसे में कयास लगाए जाते हैं कि, वह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के खास हैं.
महंगी कार और चार्टर्ड प्लेन में आराम
सतुआ बाबा महंगी कार में घूमते हैं. सोशल मीडिया पर सतुआ बाबा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह चार्टर्ड प्लेन में आराम करते दिख रहे हैं. माघ मेले में वह पहले लग्जरी लैंड रोवर डिफेंडर में दिखे थे. अब पोर्शे कार सतुआ बाबा के काफिले में शामिल हो गई है. माघ मेले में बाबा के शिविर में जब पोर्शे कार पहुंची तो उन्होंने विधि-विधान से पूजन किया. इस मौके पर कई साधु-संत मौजूद रहे.