TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Samudrik Shastra: जीवनसाथी के मामले में ये महिलाएं होती हैं भाग्यशाली, पति हर समय निभाता है साथ

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, महिलाओं के शरीर पर कुछ विशेष जगह पर तिल होना अच्छा और केयरिंग जीवनसाथी मिलने का संकेत माना गया है. चलिए जानते हैं बॉडी पर किस जगह तिल होना महिलाओं के लिए लकी होता है.

Credit- AI Gemini

Which Moles Are Lucky For Females According To Samudrik Shastra: आज के समय में रिश्ते बहुत जल्दी टूट जाते हैं. ऐसे में अगर किसी महिला को प्यार, देखभाल, सपोर्ट और सम्मान देने वाला पार्टनर मिल रहा है तो ये बहुत बड़ी बात है. हालांकि, कुछ महिलाएं जीवनसाथी के मामले में बहुत ज्यादा लकी भी होती हैं क्योंकि उन्हें अपने पति का साथ हर मोड़ पर मिलता है. खासकर, मुश्किल समय में उनका हमसफर साथ नहीं छोड़ता है.

सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो कुछ महिलाओं को पहले ही पता चल सकता है कि उन्हें सपोर्टिव लाइफ पार्टनर मिलेगा या नहीं. दरअसल, सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि यदि महिला के शरीर के कुछ विशेष अंगों पर तिल होता है तो उसे अच्छा जीवनसाथी मिलने का संकेत माना जाता है. चलिए जानते हैं महिलाओं के शरीर पर किस जगह पर तिल होना शुभ माना गया है.

---विज्ञापन---

गाल पर तिल:-

जिन महिलाओं के दाएं गाल पर तिल होता है, उन्हें काफी लकी माना जाता है. ऐसी महिलाओं को बेहद प्यार करने वाला और सपोर्टिव लाइफ पार्टनर मिलता है. इनका पति इनकी हर गलती को सुधारने में मदद करता है और मुश्किल से मुश्किल समय में दिल से साथ निभाता है. पति के अलावा इन्हें ससुराल वालों का प्यार भी मिलता है. सासू मां से इनकी अच्छी बॉन्डिंग रहती है, जिस कारण घर में शांति का माहौल अधिकतर समय रहता है.

---विज्ञापन---

होंठ पर तिल:-

सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि जिन महिलाओं के होंठ पर तिल होता है, वो काफी लकी होती हैं. ऐसी महिलाओं को प्यार करने वाला जीवनसाथी मिलता है, जो इनका हर मोड़ पर साथ निभाता है. इसके अलावा इन्हें धन से जुड़ी समस्याओं का भी ज्यादा सामना नहीं करना पड़ता है. हालांकि, शादी के बाद इन्हें जीवनसाथी का प्यार तो मिलता ही है, साथ ही सास-ससुर की भी ये लाडली होती हैं.

ये भी पढ़ें- Finger Bigger Than Thumb Meaning: पैर के अंगूठे के बगल वाली उंगली का बड़ा होना है अहम संकेत, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

पीठ पर तिल:-

यदि किसी महिला की पीठ पर तिल है तो उसे काफी लकी माना जाता है. इन्हें बहुत ही कम उम्र में अपना सच्चा प्यार मिल जाएगा. ऐसी महिलाएं अपना हर रिश्ता दिल से निभाती हैं और परिवार को जोड़ने का काम करती हैं. इसके अलावा इन्हें अपने लाइफ पार्टनर का भी हर मोड़ पर सपोर्ट मिलता है. हालांकि, अपने स्वास्थ्य को लेकर ये ज्यादा परेशान रहती हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामुद्रिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---