विनायक चतुर्थी व्रत का महत्व
हिन्दू धर्म के धार्मिक ग्रंथों में विनायक चतुर्थी को 'वरद विनायक चतुर्थी' कहा गया है। इसका अर्थ है वरदान देने वाली गणेश चतुर्थी पूजा। मान्यता है कि जो श्रद्धालु इस व्रत का उपवास रखते हैं, भगवान गणेश उनकी सभी उचित मनोकामनाएं पूरी करते हैं। कहते हैं, आषाढ़ विनायक चतुर्थी का व्रत रखने से साधक-साधिका को ज्ञान और धैर्य का विशेष आशीर्वाद मिलता है। जीवन में इन दो गुणों के कारण व्यक्ति प्रगति करता है और अपने लक्ष्यों को शीघ्र पा लेता है। बता दें, भाद्रपद के महीने की विनायक चतुर्थी गणपति पूजा की सबसे मुख्य विनायक चतुर्थी है, जिसमें 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी त्योहार मनाया जाता है।आषाढ़ विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त
9 जुलाई को शुक्ल पक्ष की आषाढ़ विनायक चतुर्थी तिथि का आरंभ 09 जुलाई 2024 को प्रात: काल 06 बजकर 08 मिनट से हो रहा है और यह 10 जुलाई को सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर समाप्त होगा। विनायक चतुर्थी का व्रत उदयातिथि के आधार पर 9 जुलाई 2024 को रखा जाएगा। इस दिन सिद्धि योग, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के विशेष संयोग बनने से यह विनायक चतुर्थी और भी अधिक फलदायी बन गई है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले किसी भी समय की जा सकती है।ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा
-- प्रातः काल में नित्य कार्य से निवृत्त होकर सबसे पहले स्नान करें और पीले, सफेद या लाल वस्त्र धारण करें। -- घर में पूजा स्थल पर एक चौकी पर लाल कपड़े के ऊपर भगवान गणेश की प्रतिमा या उनकी फोटो की स्थापना करें। -- विघ्नहर्ता श्री गणेश का चंदन, रोली या कुमकुम से तिलक करें। फिर उन्हें अक्षत, हरी दूर्वा (दूब) घास, फूल, फूल और नैवेद्य अर्पित करें। -- इसके बाद भगवान गणेश को मोदक या लड्डू का भोग लगाएं। एक मोदक या लड्डू उनके वाहन श्री मूषक महाराज को भी अर्पित करें। -- इसके बाद 'ॐ श्री गणेशाय नमः' या 'ॐ गं गणपतये नमः' मंत्र की 1, 3, 5 या 7 माला जाप करें। -- इसके बाद श्री गणेश जी की विधिवत आरती करें। फिर उनका आशीर्वाद लें और खुद प्रसाद ग्रहण कर सभी को प्रसाद दें। ये भी पढ़ें: चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा खोया हुआ प्यार, इस असरदार उपाय से लौट आएंगी खुशियां ये भी पढ़ें: किसी ने टोटका किया या कोई भूत बाधा हो… धीरेंद्र शास्त्री से जानिए छुटकारा पाने के आसान उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।