TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Lohri 2026 Agni Niyam: लोहड़ी की अग्नि में न डालें ये 16 चीजें, खुशियों पर लग जाएगा ग्रहण

Lohri 2026 Agni Niyam: हिंदुओं के लिए लोहड़ी के पर्व का खास महत्व है, जिसका उत्सव देश ही नहीं विदेश में भी मनाया जाता है. इस दिन घर में लोहड़ी की अग्नि जलाई जाती है और उसकी पूजा की जाती है. अग्नि की पूजा के दौरान उसमें कुछ विशेष चीजें अर्पित करना शुभ होता है, जिन सभी का अपना महत्व है. चलिए जानते हैं उन 16 चीजों के बारे में, जिन्हें लोहड़ी की अग्नि में अर्पित करना शुभ नहीं होता है.

Credit- News24 Graphics

Lohri 2026 Agni Niyam: उत्तर भारत में लोहड़ी के पर्व की अलग ही धूम देखने को मिलती है. यहां पर लोहड़ी से कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस बार 13 जनवरी 2026 को लोहड़ी का पर्व मनाया जा रहा है, जो कि नई फसल, प्रकृति और अग्नि देव से जुड़ा है. इस दिन लोग अपने घर के आंगन में लोहड़ी की अग्नि जलाते हैं, जिसकी पूरी विधि से पूजा-अर्चना की जाती है. अग्नि की पूजा करने के साथ-साथ उसकी परिक्रमा कर उसमें शुभ चीजें अर्पित भी की जाती हैं. माना जाता है कि लोहड़ी की अग्नि में कुछ चीजों को अर्पित करने से घर में सुख-शांति रहती है और क्लेश, पैसों की कमी व बीमारियों से मुक्ति मिलती है.

हालांकि, कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो नकारात्मकता को बढ़ाती हैं. आज हम आपको शास्त्रों में बताई गई उन्हीं 16 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लोहड़ी की अग्नि में अर्पित करना अशुभ होता है.

---विज्ञापन---

लोहड़ी की अग्नि में क्या अर्पित न करें?

धार्मिक मान्यता के अनुसार, लोहड़ी की अग्नि में गंदे कपड़े, फटे कपड़े, प्लास्टिक का सामान, घर का कचरा, कड़वी चीजें, बासी चीजें, रासायनिक वस्तुएं (Chemical substances), झूठा भोजन, नमक, सिंथेटिक चीजें (man-made substances), रबड़, पॉलीथिन, तामसिक भोजन, मांसाहारी भोजन, अपवित्र वस्तु और पैसे अर्पित नहीं करने चाहिए. यदि आप इन 16 में से कोई भी एक चीज अग्नि में अर्पित करते हैं तो आपको गृह क्लेश, नकारात्मक ऊर्जा, रोग और पैसों की कमी आदि का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा घर के अन्य सदस्य भी संकट में फंस सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Lohri 2026 Upay: लोहड़ी की रात पूजा करने के बाद करें ये 3 उपाय, सालभर खुशियों और धन से भरा रहेगा घर

लोहड़ी की अग्नि में क्या अर्पित करें?

लोहड़ी की अग्नि में तिल, रेवड़ी, गुड़, मक्का, मूंगफली, खील, गजक, चावल, चने, गन्ने के छोटे टुकड़े, नारियल, घी, जौ, गेहूं, सूखी लकड़ी, मूली के सूखे पत्ते, मखाने, शकरकंद, हल्दी, सूखा मेवा, बताशे, हल्दी और इलायची आदि अर्पित करना शुभ होता है. इससे न सिर्फ आपको बुरी शक्तियों से मुक्ति मिलेगी, बल्कि अग्नि देव की कृपा से जीवन में खुशियों का स्थायी वास होगा.

किस समय जलाएं लोहड़ी?

सूर्यास्त के बाद लोहड़ी की अग्नि जलाना शुभ होता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, 13 जनवरी 2026 को सूर्यास्त करीब 6 बजे होगा. ऐसे में लोहड़ी की अग्नि शाम में 6 बजे के बाद जलाना शुभ रहेगा.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---