Wealth Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की कुछ चीजें जीवन में सुख, समृद्धि और आर्थिक स्थिरता लाने का कार्य करती है. सही दिशा और सही विधि से रखी गई वस्तुएं घर का वातावरण सकारात्मक बनाती हैं. नीचे बताई गई 5 चीजें धन वृद्धि से जुड़ी मानी जाती हैं. मान्यता है कि ये 5 चीजें धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर को बेहद प्रिय होते हैं, जिससे नौकरी हो या बिजनेस, सफलता और धन की बरसात होती है.
भगवान गणेश की मूर्ति
भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है. घर में गणेश जी की मूर्ति का होना शुभ संकेत माना जाता है. गणेश जी की स्थापना से काम में आ रही रुकावट दूर होती है. नौकरी और व्यापार से जुड़े कार्य सरलता से आगे बढ़ते है. मूर्ति को साफ स्थान पर और शांत वातावरण में रखें.
---विज्ञापन---
नारियल का महत्व
हिंदू परंपरा में नारियल को श्रीफल कहा जाता है. जिस घर में नारियल रखा जाता है, वहां मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. रसोई या पूजा स्थान में नारियल रखने से धन से जुड़ी परेशानी कम होती है. यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी शांत करता है.
---विज्ञापन---
मंदिर में शंख
शंख को घर के मंदिर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. शंख सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. नियमित रूप से शंख की सफाई करने से वास्तु दोष कम होता है. घर का माहौल शांत रहता है और परिवार में सुख बना रहता है.
यह भी पढ़ें: Maa Lakshmi Blessings: आज ही सुधार लें शास्त्रों में बताई गईं ये 5 गलतियां, वरना मुख फेर लेंगी मां लक्ष्मी
लक्ष्मी और कुबेर की तस्वीर
धन की कमी से जूझ रहे लोगो के लिए मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की तस्वीर लाभकारी मानी जाती है. तस्वीर को उत्तर दिशा या पूजा स्थल में लगाया जाता है. इससे धन के स्रोत मजबूत होते है और खर्च पर नियंत्रण आता है.
पूजा स्थान पर बांसुरी
बांसुरी को सुख और मधुरता का प्रतीक माना जाता है. पूजा स्थल में बांसुरी रखने से घर में प्रेम और संतुलन बढ़ता है. यह तनाव को कम करती है और मन को स्थिर बनाती है.
इनका भी रखें ध्यान
घर का उत्तर भाग साफ और हल्का रखें. इस दिशा को धन की दिशा माना जाता है. यहां भारी सामान रखने से बचाव करें. घर में नियमित रोशनी और हवा का प्रवाह जरूरी है. टूटे हुए बर्तन या खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान घर से हटा देना लाभकारी माना जाता है. पानी से भरा साफ कलश या छोटा फव्वारा उत्तर या पूर्व दिशा में रखा जा सकता है. यह धन की गति को सक्रिय करता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 4 गुणों वाली संतान से चमक उठता है घर का भाग्य, ऐसे माता पिता होते हैं सौभाग्यशाली
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।