2024 में विनायक चतुर्थी कब है?
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार मार्गशीर्ष माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 4 दिसंबर 2024 को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 5 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर साल 2024 में 5 दिसंबर, दिन गुरुवार को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। ये भी पढ़ें- Video: मंगल गोचर से बढ़ेगी इस राशि के लोगों की परेशानी, यात्रा और लालच से होगा भारी नुकसान!5 दिसंबर 2024 के शुभ मुहूर्त
- ब्रह्म मुहूर्त- प्रात: काल में 05:11 से लेकर 06:05 मिनट तक
- विजय मुहूर्त- दोपहर में 01:56 से लेकर 02:37 मिनट तक
- गोधूलि मुहूर्त- शाम में 05:21 से लेकर 05:49 मिनट तक
- निशिता मुहूर्त- देर रात 11:45 से लेकर 6 दिसंबर को प्रात: काल 12:39 मिनट तक
विनायक चतुर्थी की पूजा विधि
- व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें।
- स्नान आदि कार्य के बाद शुद्ध लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
- सूर्य देव को जल अर्पित करें।
- घर के मंदिर में गंगाजल का छिड़काव करें।
- मंदिर में एक चौकी रखें। उसके ऊपर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें।
- गणपति बप्पा को लाल फूल, फल और मोदक अर्पित करें।
- देसी घी का दीपक गणेश जी की मूर्ति के सामने जलाएं। इस दौरान गणपति बप्पा के मंत्रों का जाप करें।
- हाथ जोड़कर व्रत का संकल्प लें।
- अंत में आरती करके पूजा का समापन करें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
---विज्ञापन---