Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Vastu Tips: सोते समय पास रखें ये चीज, दूर होंगे सारे संकट, मिटेगा परेशानियों का हर बोझ

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोते समय सिरहाने कुछ शुभ वस्तुएं रखने से बुरी ऊर्जा और नकारात्मकता दूर होती है, लेकिन क्या सच में ये सरल उपाय जीवन में खुशहाली और सुरक्षा ला सकते हैं? जानिए, किस तरह ये चीजें वास्तु और ज्योतिष के अनुसार आपके घर और मन को सकारात्मक ऊर्जा से भरती है?

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोते समय सिरहाने कुछ विशेष चीजें रखकर न केवल नींद में सुधार किया जा सकता है, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा और मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह आसान उपाय जीवन में खुशहाली और सुख-समृद्धि लाने में मदद करता है. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने और परिवार में सामंजस्य बढ़ाने में भी मदद करता है. साथ ही, इसे नियमित रूप से अपनाने से मानसिक शांति, तनाव में कमी और जीवन में स्थिरता बनी रहती है. जानिए, किस तरह ये चीजें वास्तु और ज्योतिष के अनुसार आपके घर और मन को सकारात्मक ऊर्जा से भरती है?

सिरहाने रखें तांबे का लोटा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सबसे प्रभावशाली उपाय है सिरहाने तांबे का लोटा रखना. इसमें पानी भरकर सोने से बुरे सपने नहीं आते. नींद गहरी और शांत रहती है. सुबह इस पानी को पौधों में डाल दें. 43 दिनों तक लगातार ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और मानसिक शांति मिलती है. साथ ही, चंद्र दोष से भी राहत मिलती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Mangalsutra Black Beads: बुरी किस्मत और दुख का प्रतीक है काला रंग, फिर मंगलसूत्र में क्यों होते हैं काले मोती?

---विज्ञापन---

बढ़ती है मान-सम्मान और खुशहाली

तांबे के लोटे में जल रखने से सिर्फ नींद ही नहीं सुधरती. समाज में मान-सम्मान बढ़ता है और घर में खुशहाली आती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह उपाय आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और तनाव को कम करता है.

ये चीजें भी रखें पास

सिर्फ तांबे का लोटा ही नहीं, कुछ और चीज़ें भी सोते समय पास रखी जा सकती हैं. वास्तु शास्त्र में इन चीज़ों को सही दिशा में रखना और नियमित रूप से बदलते रहना शुभ माना जाता है. ये चीजें हैं:

- लहसुन: सौभाग्य का प्रतीक, घर में सुरक्षा और खुशहाली लाता है.
- सौंफ: राहु दोष से मुक्ति पाने में मदद करता है.
- छोटी इलायची: सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती है और मानसिक शांति देती है.
- छोटा चाकू: नकारात्मक प्रभाव और बुरी नज़र से सुरक्षा करता है.

क्यों लाभकारी है यह उपाय?

वास्तु और ज्योतिष दोनों के अनुसार, नींद के समय सकारात्मक तत्वों को पास रखना शरीर और मन को संतुलित रखता है. नकारात्मक ऊर्जा कम होती है, भय और चिंता दूर होती है. मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों में सुधार आता है.

ये भी पढ़ें: Women’s Lucky Moles: महिलाओं के शरीर पर किन किन स्थानों पर तिल होना देता है जीवन में तरक्की

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---