Tulsi Pujan Diwas 2025: हर साल 25 दिसंबर के दिन ईसाई धर्म का पर्व क्रिसमस मनाया जाता है. भारत में भी लोग इसे बड़े धूमधाम से मनाते हैं. यह पर्व प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. हालांकि, अब हिंदू धर्म में लोग 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन तुलसी पूजन दिवस मनाते हैं. बता दें कि, इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2014 से की गई थी. भारत के साधु-संतों ने तुलसी के महत्व को समझाने के लिए तुलसी पूजन के लिए 25 दिसंबर का दिन तय किया था. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का खास धार्मिक महत्व है.
तुलसी का धार्मिक महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास माना जाता है. तुलसी का पूजन करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. तुलसी के पूजन से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. तुलसी का पूजन करने से नकारात्मकता का अंत होता है और घर खुशियों से भरा रहता है. आप तुलसी पूजन दिवस के दिन विधि-विधान से तुलसी की पूजा कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें – New Year 2026 Rashifal: बेहद खास और शुभ संयोग में उगेगा नए साल का सूरज, इन 3 राशियों के खुलेंगे भाग्य के द्वार
---विज्ञापन---
तुलसी पूजा विधि
तुलसी पूजन दिवस के दिन आप पूरे विधि-विधान से तुलसी की पूजा करें इससे मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलेगा. तुलसी पूजन के दिन आप स्नान कर साफ कपड़े पहनें. तुलसी के पौधे के आसपास सफाई करें. गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण करें. तुलसी के पौधे को जल अर्पित करें और रोली या कुमकुम से तिलक लगाएं. तुलसी के पौधे को लाल चुनरी ओढ़ाएं और फूल माला चढ़ाएं. तुलसी के नीचे दीपक अवश्य जलाएं. फल और मिठाई का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करें.
तुलसी पूजा शुभ मुहूर्त
तुलसी पूजा शुभ मुहूर्त में करें. इससे आपको पूजा का अधिक फल मिलेगा. तुलसी पूजन के लिए 25 दिसंबर को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक का समय शुभ रहेगा. वहीं शाम के समय 5ः30 से लेकर 7ः00 बजे तक का समय उत्तम होगा. आप इस मुहूर्त में तुलसी पूजन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।