Triangle Mark On The Wrist Meaning: सामुद्रिक शास्त्र को वैदिक ज्योतिष शास्त्र का एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है, जो कि एक प्राचीन भारतीय विद्या है. इसमें बॉडी के निशान, लक्षणों और अंगों के आधार पर मनुष्य के स्वभाव और भविष्य का विश्लेषण किया जाता है. इसमें कलाई पर त्रिभुज (Triangle) बनने को भी एक खास लक्षण माना गया है. इसके जरिए व्यक्ति के स्वास्थ्य, व्यक्तित्व, बुद्धिमत्ता और फ्यूचर के महत्वपूर्ण संकेत मिलते हैं. चलिए जानते हैं कलाई पर त्रिभुज बनने के महत्व और इसके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में.
भाग्यशाली लोगों की कलाई पर होता है ये निशान
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, कलाई पर त्रिभुज का निशान बनना शुभ होता है. ये दर्शाता है कि वक्त के साथ-साथ व्यक्ति का पैसा बढ़ता चला जाएगा. जीवन में एक समय के बाद न तो इन्हें पैसों को लेकर परेशान होना पड़ेगा और न ही सेहत ज्यादा खराब रहेगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- कैसे हुआ था देवताओं के सेनापति भगवान ‘कार्तिकेय’ का जन्म? जानें शिव जी की तीसरी आंख से क्या है संबंध
---विज्ञापन---
भाग्य से ज्यादा मेहनत पर करते हैं भरोसा
जिन लोगों की कलाई पर त्रिभुज का निशान होता है, वो किस्मत से ज्यादा मेहनत पर भरोसा करते हैं. ऐसे लोग जो सोचते हैं, उसे हासिल करके ही दम लेते हैं. इनसे हार बर्दाश्त नहीं होती है, इसलिए हर चीज को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. बता दें कि इन लोगों की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इन्हें चापलूसी करना पसंद नहीं होता है.
किस कलाई पर त्रिभुज का निशान होना है शुभ?
सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो दोनों में से किसी भी हाथ की कलाई पर त्रिभुज का निशान बनना शुभ होता है. ये निशान हर व्यक्ति की कलाई पर नहीं होता है, बल्कि भाग्यशाली और धनवान लोगों की कलाई पर ही देखने को मिलता है.
कलाई पर तिल होने का मतलब
त्रिभुज के अलावा कलाई पर तिल होना भी शुभ होता है. सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो जिन लोगों की कलाई पर तिल होता है, वो किस्मत के काफी धनी होते हैं. ऐसे लोगों का दिमाग बहुत तेज होता है. इनके अंदर हर परिस्थिति में खुद को डालने की शानदार क्षमता होती है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.