TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Surya Grahan: साल 2025 में नहीं 2027 में 2 अगस्त को लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं?

Surya Grahan: 02 अगस्त को सूर्य ग्रहण लगेगा… ये खबर आपने भी सुनी होगी। लेकिन इस खबर की सच्चाई हम आपको बताने जा रहे हैं। दरसअल, 02 अगस्त 2025 को नहीं बल्कि 2027 को सूर्य ग्रहण लगेगा। चलिए अब जानते हैं 2025 में किस दिन सूर्य ग्रहण लगेगा और उसका सूतक काल क्या है।

Credit- Freepik

Surya Grahan: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि 02 अगस्त 2025 को सूर्य ग्रहण लगेगा। यहां तक कि लोगों ने इसके सूतक काल और राशियों पर इसके प्रभाव के बारे में भी बातें की हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि 02 अगस्त 2025 को सूर्य ग्रहण नहीं लगेगा। द्रिक पंचांग और खगोलशास्त्रीय जानकारियों के अनुसार, 02 अगस्त 2025 को न तो सूर्य ग्रहण है और न ही सूतक लगेगा। इसके अलावा इस दिन कोई विशेष खगोलीय घटना भी नहीं होगी।

वास्तव में, 02 अगस्त 2027 को सोमवार के दिन सूर्य ग्रहण लगेगा, जो पूर्ण यानी खग्रास ग्रहण होगा। आइए अब जानें कि वर्ष 2025 से 2027 तक किन-किन तारीखों को सूर्य ग्रहण लगने वाला है।

---विज्ञापन---

कब-कब लगेगा सूर्य ग्रहण?

  • 2025

साल 2025 का अंतिम सूर्य ग्रहण 21 सितंबर, वार रविवार को लगेगा। इस दिन देर रात 11 बजे से सूर्य ग्रहण का आरंभ होगा, जिसका समापन अगले दिन 22 सितंबर की सुबह 03 बजकर 24 मिनट पर होगा। ये ग्रहण कुल 04 घंटे 24 मिनट का होगा, जो कि आंशिक व खण्डग्रास होगा। बता दें कि जब चंद्रमा सूर्य के एक छोटे हिस्से को ढक लेता है, तब आंशिक ग्रहण लगता है।

---विज्ञापन---

21 सितंबर को लगने वाला ग्रहण भारत में दिखाई नहीं लगेगा। ऐसे में इसका न तो सूतक काल होगा और न ही राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। बल्कि इसका मुख्य प्रभाव ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका और दक्षिण प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में देखने को मिलेगा। इससे पहले 29 मार्च 2025, वार शनिवार को खण्डग्रास सूर्य ग्रहण लगा था।

  • 2026

17 फरवरी 2026, वार मंगलवार को वलयाकार सूर्य ग्रहण लगेगा। जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है लेकिन सूर्य पूरी तरह से नहीं ढकता, तब वलयाकार ग्रहण लगता है। 17 फरवरी के बाद 12 अगस्त 2026 को खग्रास सूर्य ग्रहण लगेगा। जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा सीधे रेखा में आ जाते हैं और चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है, तब खग्रास सूर्य ग्रहण लगता है।

  • 2027

06 फरवरी 2027, वार शनिवार को वलयाकार सूर्य ग्रहण लगेगा। 06 फरवरी के बाद 02 अगस्त 2027 को खग्रास (पूर्ण) सूर्य ग्रहण लगेगा। ये ग्रहण कुल 06 मिनट का होगा, जो उत्तरी अफ्रीका, यूरोप, एशिया मध्य पूर्व और कनाडा के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा। इसके अलावा ये ग्रहण अल्जीरिया, मोरक्को, ट्यूनीशिया, सऊदी अरब, यमन, मिस्र, सूडान, स्पेन, ओमान और मिस्र में पूर्ण रूप से दिखाई देगा।

जबकि भारत में यह ग्रहण आंशिक रूप (पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं दिखेगा) में दिखाई देगा। ये ग्रहण 02 अगस्त की दोपहर 3:34 मिनट से शुरू होगा और शाम 5:53 बजे समाप्त होगा।

ये भी पढ़ें- दो साल बाद दिन में हो जाएगा अंधेरा, जानिए क्यों खास है साल 2027 का 2 अगस्त?

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---