TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

पैसों की कमी का सबसे बड़ा कारण है सिंक के पास गैस चूल्हे का होना, जानें किचन से जुड़े वास्तु नियम

Sink And Gas Stove Direction As Per Vastu: क्या आपकी भी रसोई में सिंक के पास चूल्हा रखा है? अगर हां, तो आज ही इन दोनों में से किसी एक की जगह बदल दीजिए. दरअसल, वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि सिंक के पास गैस चूल्हे को रखने से घर में अशांति, दरिद्रता और बीमारियां फैलती हैं. चलिए अब जानते हैं सिंक और चूल्हे की सही दिशा क्या है.

Credit- AI Gemini

Direction Of Sink & Gas Stove In Kitchen: अक्सर देखा जाता है कि लोग किचन में सिंक के पास गैस चूल्हा रखते हैं. यदि आपने भी यही गलती की है तो सावधान हो जाइए. दरअसल, वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना गया है. सिंक और गैस चूल्हे के पास-पास होने से दो अलग-अलग ऊर्जाएं आपस में टकराती हैं, जिससे घर में क्लेश, बीमारी और दरिद्रता फैलती है. इसके अलावा घरवालों को वास्तु दोष भी लगता है.

चलिए विस्तार से जानते हैं किचन में सिंक के पास गैस चूल्हे को रखने से कौन-सी दो ऊर्जाएं टकराती हैं और उसका नकारात्मक प्रभाव घरवालों पर कैसे पड़ता है.

---विज्ञापन---

सिंक के पास चूल्हा क्यों नहीं होना चाहिए? (Can we keep the stove and sink together?)

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सिंक को पानी और चूल्हे को अग्नि का तत्व माना जाता है. यदि ये दोनों पास होते हैं तो दोनों की ऊर्जाएं आपस में टकराती हैं, जिस कारण नुकसान होता है. खासकर, घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है, जिस कारण रिश्तों में कड़वाहट व दूरियां आती हैं.

---विज्ञापन---

सिंक और चूल्हे के बीच कितनी दूरी होनी चाहिए?

सिंक और चूल्हे को अलग-अलग दीवारों पर रखना चाहिए. यदि ये संभव नहीं है तो इनके बीच कम से कम 2-3 फीट (What is the minimum distance between gas stove and sink) की दूरी होनी चाहिए.

सिंक के लिए कौन-सी दिशा सबसे अच्छी है?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में उत्तर-पूर्व या उत्तर दिशा में सिंक रखना शुभ होता है. इस दिशा का संबंध जल तत्व से है, जिसमें सिंक रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही धन का प्रवाह तेज होता है और दरिद्रता दूर होती है. इसके अलावा घर में क्लेश कम होते हैं.

ये भी पढ़ें- सावधान! गद्दे के नीचे पन्नी-पेपर और पैसे रखने से होता है बड़ा नुकसान, जानें नियम

चूल्हे का मुंह किस दिशा में होना चाहिए?

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि किचन में चूल्हे का मुंह दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए. ये दिशा अग्नि तत्व की है, जिस जगह पर खाना पकाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है. इसके अलावा किसी और ऊर्जा से टकराव भी नहीं होता है.

सिंक के पास चूल्हा है तो क्या करें? (Sink and stove on same counter vastu remedy in hindi)

सिंक के पास यदि गैस चूल्हा है, जिसकी आप जगह नहीं बदल सकते हैं तो दोनों के बीच हरा पौधा या लकड़ी का एक टुकड़ा रखें. इससे दोनों की ऊर्जाओं का संतुलन बना रहेगा और वास्तु दोष नहीं लगेगा.

ये भी पढ़ें- मृत व्यक्ति की घड़ी समेत इन 6 चीजों का न करें इस्तेमाल, गरुड़ पुराण में बताया गया है अशुभ

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---