Shakun Shastra: हिन्दू धर्म की मान्यता है कि घर में अचानक कुछ खास चीजें नजर आएं तो वे शुभ संकेत होते हैं. कहा जाता है कि ये संकेत आने वाले समय में घर में खुशियों और समृद्धि की खबर लाते हैं. ऐसे चिह्न न सिर्फ भाग्य बढ़ाते हैं, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शांति भी लाते हैं. इन्हें समझकर सही समय पर कदम उठाना आपके लिए विशेष लाभकारी हो सकता है. आइए जानते हैं, कौन-कौन से ये संकेत हैं जो आपके घर में आनंद और धन से भरे अच्छे दिन लेकर आते हैं?
काली चींटियों का झुंड
अगर घर में अचानक काली चींटियां झुंड में दिखें और खाने की चीजों पर टूटने लगें तो इसे शुभ माना जाता है. मान्यता है कि यह मां लक्ष्मी के घर में प्रवेश का संकेत है. ऐसी स्थिति में घर के साफ-सफाई और पूजा पर ध्यान दें.
---विज्ञापन---
पक्षियों का आना और घोंसला बनाना
घर के आंगन या छज्जे में पक्षियों का घोंसला बनना भी अच्छे दिन का संकेत है. चिड़िया, कबूतर या अन्य छोटे पक्षी घर में सुख-शांति और समृद्धि लाते हैं. उनकी देखभाल और आसपास की सफाई बनाए रखें.
---विज्ञापन---
छिपकलियों का होना
अगर घर में एक ही जगह पर तीन छिपकलियां एक साथ दिखाई दें तो यह भी शुभ माना जाता है. ऐसा दिखने पर समझ लें कि धन-संपत्ति जल्दी आपके घर में आने वाली है. यह संकेत विशेष रूप से आर्थिक स्थिरता और नए अवसरों की ओर इशारा करता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 4 बातों में संकोच करना पड़ सकता है भारी, जीवन में बढ़ सकते हैं संकट
हाथ की खुजली
दाईं हथेली में लगातार खुजली होना रुपया-पैसा आने का संकेत माना जाता है. यह छोटी-सी बात भी भविष्य में आर्थिक लाभ की ओर संकेत देती है. ऐसे समय में निवेश या नए प्रोजेक्ट्स की योजना बनाना फायदेमंद हो सकता है.
शुभ सपने और आवाजें
सपनों में झाड़ू, हाथी, नेवला, गुलाब, शंख या अन्य शुभ प्रतीक दिखाई दें तो यह घर में सुख-समृद्धि आने का संकेत है. साथ ही सुबह शंख की मधुर आवाज सुनाई दे या किसी को लगातार झाड़ू लगाते देखें तो भी अच्छे दिन आने का संकेत माना जाता है.
खुशहाली के छोटे टिप्स
- घर हमेशा साफ और व्यवस्थित रखें.
- पूजा या ध्यान में नियमित रहें.
- पक्षियों के लिए पानी और भोजन का इंतजाम करें.
- शुभ प्रतीकों वाले सपनों और संकेतों पर ध्यान दें.
इन सरल संकेतों को देखकर आप समझ सकते हैं कि आपके घर में सुख-शांति और धन आने वाले हैं. कभी-कभी छोटी-छोटी घटनाएं भी बड़ी खुशियों का संदेश देती हैं. घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखें और आने वाले दिनों का आनंद लें.
यह भी पढ़ें: Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार ये 17 आदतें जीवन में लाती हैं संकट, जीवन को बना देते हैं कष्टमय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।