Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

सावन पूर्णिमा के ये 5 उपाय, बदल देंगे आपकी तकदीर की तस्वीर

Sawan Purnima 2025 : साल 2025 में 9 अगस्त को सावन माह की पूर्णिमा तिथि पड़ रही है। इसी दिन रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाता है। मान्यता है कि सावन माह की पूर्णिमा पर अगर आप कुछ उपायों को कर लेते हैं तो आपकी लाइफ में एक बड़ा पॉजिटिव चेंज आ सकता है। आइए जानते हैं कि सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर क्या उपय करें?

Credit-pexels

Sawan Purnima 2025 : उदया तिथि के अनुसार सावन माह 2025 की पूर्णिमा 9 अगस्त 2025 को है, लेकिन पूर्णिमा की रात 8 अगस्त को ही है। यह बहुत ही पवित्र और शुभ दिन है। यह दिन भगवान शिव और चंद्रदेव की पूजा के लिए खास माना जाता है। इस दिन किए गए कुछ खास उपाय आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति ला सकते हैं। इस दिन रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाता है। इन उपायों को 8 अगस्त के दिन ही करें। आइए जानते हैं साल 2025 के सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर क्या उपाय किए जा सकते हैं?

शिवलिंग पर अर्पित करें नीले फूलों की माला

सावन पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पास के शिव मंदिर में जाएं। वहां शिवलिंग पर नीले फूलों जैसे अपराजिता की माला चढ़ाएं। इसके साथ में गंगाजल और दूध से प्रभु का अभिषेक करें। इसके बाद 108 बार 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें। यह उपाय आपके जीवन की बाधाओं को दूर करता है और नई शुरुआत के लिए रास्ता खोलता है।

---विज्ञापन---

चांदी की कटोरी में चंद्रमा को दूध करें अर्पित

पूर्णिमा की रात चंद्रमा की शक्ति बहुत प्रभावशाली होती है। इस दिन एक छोटी चांदी की कटोरी में कच्चा दूध लें और उसमें थोड़ी मिश्री मिलाएं। रात की चांदनी में इसे चंद्रदेव को अर्पित करें और अपनी मनोकामना कहें। यह उपाय मन की अशांति और आर्थिक तंगी को दूर करता है।

---विज्ञापन---

करें ये खास उपाय

एक सफेद कागज पर चांदी के रंग जैसी स्याही या सफेद पेन से चंद्रमा का यंत्र (चंद्रमा का प्रतीक या वर्गाकार यंत्र) बनाएं। इसे पूर्णिमा की रात चंद्रमा की रोशनी में रखें और 'ॐ सों सोमाय नमः' मंत्र का 21 बार जाप करें। इस यंत्र को अपने पूजा स्थल पर रखें। यह उपाय मानसिक शांति और करियर में तरक्की देता है।

बिल्व पत्र पर लिखें अपनी मनोकामना

सावन पूर्णिमा के दिन 11 बिल्व पत्र (बेलपत्र) लें। प्रत्येक पर लाल चंदन से अपनी एक मनोकामना लिखें। इन बिल्व पत्रों को शिवलिंग पर चढ़ाएं और 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें। पूजा के बाद इन पत्रों को बहते पानी में प्रवाहित करें। यह उपाय आपकी इच्छाओं को जल्दी पूरा करने में मदद करता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्रों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर न करें ये गलतियां, रिश्तों में आ सकती है खटास


Topics:

---विज्ञापन---