श्रृंगार की वस्तुओं के उपाय
अगर आपको मनचाहा लाइफ पार्टनर नहीं मिल पा रहा है, तो सावन का महीने में किए गए कुछ खास उपाय बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। इस पावन महीने के सोमवार सहित अष्टमी, त्रयोदशी और मासिक शिवरात्रि तिथि को विधि-विधान से भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करें। पूजा में एक सुहागन के श्रृंगार की सभी वस्तुएं अर्पित करें और पूजा के बाद इन वस्तुओं को किसी सुहागन महिला को उपहार में दे दें। माता पार्वती इस उपाय से शीघ्र प्रसन्न होंगी और आपको जल्द ही शुभ समाचार प्राप्त होगा।गुलाब जल और इत्र के उपाय
सावन का महीना विवाह के उपायों के लिए एक उत्तम समय है। विवाह में आ रही बाधाओं को सावन में देवाधिदेव भोलेनाथ की कृपा से दूर किया जा सकता है। इसके लिए सावन में प्रत्येक सोमवार के दिन भगवान शिव का सच्चे मन से गुलाब जल और इत्र से अभिषेक करें। साथ ही प्रार्थना में भगवान शिव से कहें कि आपकी कामना क्या है। मान्यता है कि इस उपाय को करने से शादी में आ रहे व्यवधान जल्द ही दूर हो जाते हैं और मनचाहा साथी पाने में सहांयता मिलती है।जरूरतमंद लोगों को दान में दें ये चीजें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप मनचाहा लाइफ पार्टनर पाना चाहते हैं, तो सावन में हर दिन विधिपूर्वक भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करें। अपनी सामर्थ्य और क्षमता के मुताबिक, जरूरतमंद लोगो को वस्त्र, फल और मिठाई का दान करें। इस उपाय को करने से भगवान आशुतोष शिव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से एक अच्छा जीवनसाथी मिलने के योग बनते हैं।पंचाक्षरी मंत्र के उपाय
भगवान शिव और मां पार्वती की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सावन में उनकी पूजा पंचाक्षरी मंत्र 'ॐ नमः शिवाय' से करें। हर दिन इस मंत्र 3 या 5 माला का जाप करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से भगवान शिव और मां पार्वती प्रसन्न होते हैं और जीवन की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। ये भी पढ़ें: Temples of India: यहां होती है कुत्तों की पूजा, इस मंदिर में कांतारा करते हैं Puppy का नामकरण ये भी पढ़ें: दुर्योधन की पत्नी महासुंदरी भानुमती की कहानी, पति की मृत्यु के बाद क्यों किया अर्जुन से विवाह, पढ़ें पूरी कथा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।