TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Sawan Somwar 2025: सावन के अंतिम सोमवार पर आज इस मुहूर्त में करें पूजा, जानें विधि, मंत्र, आरती और उपाय

Sawan Somwar 2025: आज 04 अगस्त 2025 को सावन माह का अंतिम सोमवार है। आज के पावन दिन व्रत रखना और देवों के देव महादेव की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। चलिए अब जानते हैं शिव जी की पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, मंत्र और आरती आदि के बारे में।

Credit- Freepik

Sawan Somwar 2025: 05 दिन बाद सावन माह का समापन हो जाएगा। अब तक सावन के तीन सोमवार निकल चुके हैं। आज 04 अगस्त 2025 को सावन महीने का आखिरी सोमवार है। वैसे तो सावन माह का हर एक दिन शिव उपासना के लिए शुभ है। लेकिन सावन सोमवार के दिन पूजन करने से खास लाभ होता है। दरअसल, सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है, जिस दिन शिव जी की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। वहीं जब सावन माह के सोमवार आते हैं तो उसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, श्रावण यानी सावन माह में देवी पार्वती ने कठिन तपस्या की थी ताकि शिव जी से उनका विवाह हो सके। इसी वजह से विवाहित महिलाएं इस दौरान अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए तप करती हैं। हालांकि अविवाहित कन्याएं भी योग्य जीवनसाथी पाने के लिए सावन में पूजा करती हैं। आइए अब जानते हैं सावन माह के अंतिम सोमवार यानी आज शिव जी की पूजा करने के शुभ मुहूर्त के बारे में।

---विज्ञापन---

महादेव की पूजा का शुभ मुहूर्त

महादेव की पूजन विधि

  • ब्रह्म मुहूर्त से पहले उठें।
  • स्नान आदि कार्य करने के बाद शुद्ध पीले या सफेद रंग के कपड़े धारण करें।
  • हाथ में जल या अक्षत लेकर व्रत का संकल्प लें।
  • मंदिर जाकर गणेश जी, शिव जी और देवी पार्वती की पूजा करें।
  • देवी-देवताओं को पूजा सामग्री अर्पित करें।
  • शिवलिंग का जल से अभिषेक करें।
  • शिव मंत्र का जाप करें।
  • घी का दीपक जलाएं।
  • सावन व्रत की कथा पढ़ें या सुनें।
  • शिव जी की आरती करें।

शिव जी को खुश करने के लिए करें इन मंत्रों का जाप

शिव जी की आरती

शिव जी को कौन-सी चीजें अर्पित करना है शुभ?

सावन माह के अंतिम सोमवार यानी आज शिव जी को दूध, भांग, दही, बेल पत्र, धतूरा, गंगाजल, घी, शक्कर, पीली सरसों, पीला चंदन, अक्षत, शहद, वस्त्र, भस्म, शमी पत्र, सुपारी, गेहूं, अबीर, पान के पत्ते और गुलाल अर्पित करने चाहिए। इसी के साथ दीप-धूप जलाना शुभ रहेगा।

---विज्ञापन---

बता दें कि शिवलिंग पर शंख से कभी भी जलाभिषेक नहीं करना चाहिए। इससे आपको पाप लग सकता है। इसके अलावा शिवलिंग पर लाल रंग के फूल, रोली, नारियल पानी, उबला हुआ दूध, केला, नाशपाती, सेब, जामुन, अंगूर और कटहल अर्पित करना शुभ नहीं माना जाता है।

शिव जी को खुश करने के उपाय

  • महादेव को खीर का भोग लगाएं।
  • चंद्र देव की पूजा करें।
  • रात में मां लक्ष्मी की पूजा करें।
  • शाम में शिवलिंग के पास घी का दीपक जलाएं और शिव चालीसा का पाठ करें।
  • महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
  • फल, धन, काले तिल और जल का दान करें।

ये भी पढ़ें- Love Rashifal: सावन के अंतिम सोमवार पर कैसी रहेगी 12 राशियों की लव लाइफ? जानें राशिफल और उपाय

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्रों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics: