TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Samudrik Shastra: किसी इंसान के बैठने के स्टाइल से जानें किसी इंसान का स्वभाव और पर्सनालिटी के छुपे राज

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र व्यक्ति का भविष्य ही नहीं, बल्कि उसकी मानसिकता और स्वभाव को समझने में भी मदद करता है. बैठने का तरीका छोटी-सी बात है, लेकिन इसमें छिपे संकेत बेहद गहरे होते हैं. आइए जानते हैं, आदमी के बैठने के स्टाइल से उसकी सोच और पर्सनालिटी के बारे में क्या पता चलता है?

Samudrik Shastra: मनुष्य का शरीर केवल उसका आकार-प्रकार नहीं बताता, बल्कि उसके स्वभाव, सोच और मानसिकता की गहरी परतें भी खोलता है. सामुद्रिक शास्त्र इसी सूक्ष्म अवलोकन की प्राचीन विद्या है. इसमें शरीर की रचना, हावभाव, चाल-ढाल और बैठने के तरीकों से व्यक्ति के छिपे गुणों की पहचान की जाती है. आधुनिक बॉडी लैंग्वेज भी इसी ज्ञान को एक वैज्ञानिक रूप में स्वीकार करती है. इसे के तहत, कुर्सी पर बैठते समय पैरों की स्थिति हमें बताती है कि सामने वाला व्यक्ति कितना अनुशासित, रचनात्मक, जिद्दी या तनावमुक्त है. आइए जानते हैं, बैठने की अलग-अलग मुद्राओं के आधार पर व्यक्तित्व के कुछ रोचक संकेत.

घुटने सटे, पंजों में ज्यादा गैप

कुछ लोग बैठते समय घुटनों को पास रखते हैं, लेकिन पंजों को बाहर की ओर फैलाते हैं. ऐसे लोग अक्सर जिम्मेदारियों से बचते हैं. वे निर्णय लेने में उलझन महसूस करते हैं और कठिन स्थितियों से दूर रहना पसंद करते हैं. साथ ही, इनमें कल्पनाशीलता तो होती है, लेकिन व्यावहारिक कदम उठाने में पीछे रह जाते हैं.

---विज्ञापन---

ऊपर से पैर खुले, नीचे एड़ी क्लोज

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, यह पोज उन लोगों का होता है जो जीवन को सहजता से लेते हैं. वे कम तनाव में रहते हैं और चीजों को हल्के लेकिन सकारात्मक ढंग से देखते हैं. ऐसे लोग सहयोगी होते हैं और उनके आसपास एक आरामदायक माहौल बनता है. ये लोग कठिनाइयों में भी जल्द घबराते नहीं हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Taurus Lucky Gemstones: वृषभ राशि के लिए ये हैं 5 सबसे लकी रत्न, पहनते ही खिंची चली आती है सक्सेस और धन

लेग क्रॉस करके बैठने वाले लोग

सामुद्रिक शास्त्र मानता है की पैर के ऊपर पैर रखकर बैठने वाले व्यक्ति कल्पनाशील और रचनात्मक होते हैं. इनमें नई सोच उत्पन्न करने की क्षमता अधिक होती है. वे विनम्र और थोड़े शर्मीले भी हो सकते हैं. वहीं, ऐसे लोग भीड़ में ध्यान आकर्षित करने से बचते हैं, लेकिन अपनी प्रतिभा से धीरे-धीरे सबका दिल जीत लेते हैं.

घुटनों से एड़ी तक पैर सीधे

यह बैठने का तरीका अनुशासन और समय की पाबंदी को दर्शाता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसे लोग नियमों का पालन करते हैं और योजनाबद्ध जीवन जीते हैं. इन पर भरोसा किया जा सकता है, क्योंकि ये अपनी बातों और कामों में स्थिर रहते हैं. इनमें नेतृत्व की क्षमता भी होती है.

पैर बिल्कुल चिपके, कुर्सी थोड़ा टेढ़ी

ऐसे लोग थोड़े जिद्दी स्वभाव के होते हैं. वे अपने विचारों पर अडिग रहते हैं और किसी बात को आसानी से बदलते नहीं. इनका आत्मविश्वास मजबूत होता है, लेकिन कई बार यही जिद रिश्तों में कठोरता ला सकती है. ये मेहनती और लक्ष्य-केंद्रित होते हैं.

ये भी गौर करें

जो व्यक्ति अक्सर आगे की ओर झुककर बैठते हैं, वे उत्साही और बातों में रुचि लेने वाला होते हैं. वहीं, जो लोग पीछे टिककर आराम से बैठते हैं, वे शांत और आत्मविश्वासी माना जाते हैं. जबकि, लगातार बैठने की मुद्रा बदलते रहने वाले लोग जल्दी ऊबने वाले और जिज्ञासु होते हैं.

ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba Teaching: नीम करोली बाबा की सीख भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, वरना रुक जाएगी तरक्की

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---