Salt Asking Mistake: भारतीय परंपरा, ज्योतिष और वास्तु में भोजन को महज भोजन नहीं माना गया है. इसे ऊर्जा, संस्कार और ग्रहों के संतुलन का आधार बताया गया है. इसलिए खाना बनाते और खाते समय कई नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है. हम कई बार अनजाने में ऐसी आदतें अपना लेते हैं जिनका असर न केवल सेहत, बल्कि ग्रहों की स्थिति और भाग्य पर भी पड़ सकता है. ऐसी ही एक आदत है- 'खाते समय नमक मांगना'. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, यह छोटी-सी आदत भी ग्रहों को कमजोर कर सकती है.
क्यों नहीं मांगना चाहिए खाते समय नमक?
खाने के दौरान नमक मांगना अशुभ माना जाता है. ज्योतिष में नमक को सफेद रंग के कारण चंद्र और शुक्र से जोड़ा गया है. चंद्र मन, शांति और भावनात्मक संतुलन का कारक है. शुक्र प्रेम, सौंदर्य, भौतिक सुख और आकर्षण का कारक है. जब आप खाने के बीच नमक मांगते हैं, तो माना जाता है कि यह आपकी मानसिक अस्थिरता या अधीरता का संकेत है. यही अधीरता धीरे-धीरे आपके भावनात्मक और भौतिक जीवन में असंतुलन ला सकती है. इस कारण चंद्र और शुक्र ग्रह कमजोर होने लगते हैं.
---विज्ञापन---
नमक मांगने का मनोवैज्ञानिक संकेत
खाने के दौरान बार-बार नमक मांगना आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताता है. यह आदत व्यक्ति की फोकस और स्थिरता की कमी का संकेत मानी जाती है. ऐसे लोग अक्सर बेचैन, जल्दी परेशान होने वाले और छोटी बातों पर असंतुष्ट महसूस करने वाले हो सकते हैं. यह आदत रिश्तों में छोटी-छोटी तकरार या गलतफहमियां बढ़ा सकती है. सामुद्रिक शास्त्र में भी कहा गया है कि जो लोग बिना जरूरत चीजें बार-बार मांगते हैं, वे जीवन में असंतोष का अनुभव करते हैं.
---विज्ञापन---
बहुत ज्यादा नमक खाना क्या संकेत देता है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अधिक नमक का सेवन कमजोर सूर्य का संकेत माना गया है. सूर्य मनुष्य के आत्मविश्वास, ऊर्जा, निर्णय क्षमता, नेतृत्व और सम्मान का कारक है. नमक एक साथ पृथ्वी और जल तत्व से जुड़ा है. इसके अधिक सेवन से शरीर में जल तत्व बढ़ता है और अग्नि तत्व यानी सूर्य की ऊर्जा कमजोर होती है. इससे व्यक्ति में आलस, थकान और निर्णय लेने में दुविधा बढ़ती है.
ये भी पढ़ें: Loan Giving Mistakes: पैसा उधार देते समय ये 3 गलतियां पड़ सकती हैं भारी, डूब सकता है आपका दिया धन
नमक बर्बाद करना क्यों है अशुभ?
यह देखा गया है कि कई लोग खाने से पहले या बाद में नमक प्लेट में डालकर छोड़ देते हैं. परंपराओं में नमक को धन, रिश्तों और स्थिरता का प्रतीक माना गया है. इसे बर्बाद करना घर में झगड़े, रिश्तों में मनमुटाव और कामों में रुकावट का कारण बन सकता है. अगर नमक बच जाए, उसे फेंकने की बजाय किसी अलग कंटेनर में रख दें. अगर वह खराब हो गया है, तो उसमें थोड़ा पानी मिलाकर बहा दें.
स्वाद के नहीं, स्वास्थ्य के हिसाब से नमक
हेल्थ एक्सपर्ट भी कहते हैं कि नमक का अत्यधिक सेवन ब्लड प्रेशर, हार्ट डिज़ीज़ और किडनी पर असर डालता है. इसलिए नमक का उपयोग संतुलित मात्रा में करें, पके हुए भोजन में ऊपर से नमक डालने से बचें और स्वाद नहीं, बल्कि सेहत को प्राथमिकता दें.
गौरतलब है कि खाते समय नमक मांगने की आदत छोटी लगती है, लेकिन ज्योतिष के अनुसार यह चंद्र और शुक्र को कमजोर करती है और जीवन में असंतुलन लाती है. बहुत अधिक नमक खाना सूर्य को कमजोर करता है और नमक बर्बाद करना धन और रिश्तों में रुकावट पैदा करता है. इसलिए सही आदतें अपनाएं और भोजन को केवल स्वाद नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और संतुलन का माध्यम बनाएं.
ये भी पढ़ें: Dimple on Cheeks: खूबसूरती ही नहीं, अहम संकेत देता है गालों पर डिंपल, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।