Relationship Vastu Tips: रिश्तों में मिठास बनाए रखना जितना भावनात्मक समझदारी का काम है, उतना ही हमारे घर का वातावरण भी इस पर असर डालता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की गलत दिशा, रंग या ऊर्जा दांपत्य जीवन में दूरी और तनाव बढ़ा सकती है. यदि घर में बिना किसी ठोस कारण के झगड़े, गलतफहमियाँ और कड़वाहट बढ़ रही है, तो इन वास्तु कारणों की जांच करना उपयोगी हो सकता है. आपको दें कि यदि वास्तु सही होता है, तो मन शांत रहता है और रिश्ता खुद-ब-खुद मजबूत बनने लगता है. आइए जानते हैं, ये 4 बड़े वास्तु दोष कौन-से हैं, जो दांपत्य जीवन में जहर घोल देते हैं?
गलत दिशा में बेडरूम
उत्तर-पूर्व दिशा में बेडरूम होना रिश्तों के लिए ठीक नहीं माना जाता. यह दिशा आध्यात्मिक ऊर्जा की मानी जाती है, जबकि दांपत्य जीवन को स्थिर और धरातलीय ऊर्जा की जरूरत होती है. इस दिशा का शयनकक्ष मानसिक बेचैनी और अनबन बढ़ा सकता है.
---विज्ञापन---
करें ये उपाय: बेडरूम को दक्षिण-पश्चिम दिशा में शिफ्ट करें. यह जोड़े के रिश्ते को स्थिर और शांत बनाता है.
---विज्ञापन---
दक्षिण दिशा में अंधेरा
घर की दक्षिण दिशा यदि हमेशा अंधेरी रहे, तो यह नकारात्मक ऊर्जा को खींचती है. इससे पति-पत्नी के बीच दूरी, उदासी या संवादहीनता बढ़ सकती है.
करें ये उपाय: दक्षिण दिशा में उचित रोशनी का इंतजाम करें. हल्का पीला या गर्म प्रकाश इस दिशा को सक्रिय और सकारात्मक बनाता है.
ये भी पढ़ें: Disha Shool Kya Hai: दिशा शूल क्या है, जानें किस दिन किस दिशा में यात्रा देता है संकट को बुलावा
दक्षिण हिस्सा बहुत ठंडा होना
यदि घर का दक्षिण भाग ठंडा रहता है या वहाँ भारी इलेक्ट्रिक पैनल लगा है, तो यह भावनात्मक असंतुलन पैदा करता है. विशेष रूप से स्त्री-पुरुष के बीच दूरी बढ़ने लगती है.
करें ये उपाय: इस क्षेत्र में गुनगुने रंग, हल्की सजावट और गर्माहट देने वाली वस्तुएं रखें. इलेक्ट्रिक पैनल के आसपास अत्यधिक अव्यवस्था न रखें.
गलत रंगों का प्रयोग
दक्षिण दिशा में अधिक नीला या सफेद रंग पति की चिड़चिड़ाहट या असंतोष का कारण बन सकता है.
करें ये उपाय: इस दिशा में भूरे, क्रीम, हल्के लाल या मृदुल मिट्टी जैसे रंग प्रयोग करें. ये रंग रिश्तों में कोमलता और स्थिरता लाते हैं.
ये है यूनिवर्सल वास्तु उपाय
रिश्तों की मधुरता बढ़ाने के लिए एक आसान उपाय बताया गया है. सिंदूर की डिब्बी में 5 गोमती चक्र रखकर उसे पूजा स्थान पर रखें. रोज पूजा के समय महिलाएं उस सिंदूर से मांग भरें और पुरुष उसी से तिलक लगाएं. माना जाता है कि इससे घर में शांति, सौहार्द और सकारात्मकता बढ़ती है.
इन सुझावों पर भी दें ध्यान
- बेडरूम में बिखराव न रखें; साफ-सुथरा कमरा रिश्तों को शांत बनाता है.
- सोने का सिरहाना दक्षिण या पश्चिम की ओर रखें.
- दंपति की खुशहाल तस्वीरें दक्षिण-पश्चिम दीवार पर लगाएं.
- बेडरूम में कांटे वाले पौधे या तीखी खुशबू वाले परफ्यूम न रखें.
- हर दिन कम से कम 10 मिनट हँसकर बात करें. धनात्मक ऊर्जा किसी भी वास्तु उपाय से ज्यादा प्रभावी होती है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।