Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को हुई थी. यह दिन पंचांग के अनुसार तय किया गया था. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी तिथि को संपन्न हुई थी. इसी के अनुसार, हर पोष शुक्ल पभ की द्वादशी तिथि को प्रतिष्ठा द्वादशी मनाई जाती है. अब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ 31 दिसंबर 2025 को है. इसको लेकर अयोध्या में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं.
मंडल पाठ के साथ हुई शुरुआत
अयोध्या स्थित राम मंदिर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर 5 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसकी शुरुआत 27 दिसंबर 2025 को मंडल पाठ के साथ हुई. 28 दिसंबर 2025 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू अयोध्या में रामलला के दर्शन कर और मंडल पाठ में शामिल होंगे. 29 दिसंबर को संगीतमय श्रीरामचरितमानस पाठ आयोजित किया जाएगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें - 22 जनवरी 2024 को हुई थी Ram Mandir Pran Pratishtha, लेकिन 31 दिसंबर को मनाई जाएगी दूसरी वर्षगांठ, जानें वजह
---विज्ञापन---
29 और 30 दिसंबर का कार्यक्रम
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर 29 और दिसंबर के दिन अंगद टीला परिसर में रामलीला का मंचन आयोजित किया जाएगा. अंगद टीला परिसर में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ के विद्यार्थि खास शैली में रामलीला का मंचन करेंगे. यह छात्र और छात्राएं रामचरितमानस के प्रसंगों की प्रस्तुति पेश करेंगे.
प्रतिष्ठा द्वादशी के कार्यक्रम
प्रतिष्ठा द्वादशी 31 दिसंबर 2025, दिन बुधवार को मनाई जाएगी. इस दिन अयोध्या में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगे. राम मंदिर अयोध्या में आयोजित इन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. रक्षा मंत्री राम दरबार के दर्शन के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण करेंगे. इसके साथ ही राम मंदिर परिसर में स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर पर ध्वजारोहण करेंगे. राम मंदिर परिसर में मौजूद सभी उप मंदिरों के शिखर पर ध्वज फहराएं जाएंगे.