Premanand Maharaj: लोग किसी काम के खराब होने पर या बिगड़ने पर कहने लगते हैं कि, किसी की बुरी नजर लग गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि, बुरी नजर या नजर दोष से सही में कोई काम प्रभावित होता है? लोगों के बीच बुरी नजर लगने जैसी मान्यता बहुत ही सामान्य है. आपने भी अक्सर बड़े-बुजुर्गों को ऐसा कहते सुना होगा. इसको लेकर एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया कि, क्या बुरी नजर जैसी कोई चीज होती है या यह सिर्फ मन का वहम है? प्रेमानंद महाराज ने इसका जवाब दिया.
क्या बोले प्रेमानंद महाराज?
बुरी नजर के विषय पर प्रेमानंद महाराज का मानना है कि, ऐसा कुछ नहीं होता है. नजर लगना केवल लोगों के बीच एक भ्रम है. यह पुरानी मान्यताएं हैं जिन्हें लोग आज भी मानते आ रहे हैं. व्यक्ति के काम बिगड़ने और सफल होने के पीछे उसके पूर्व के कर्म होते हैं. बुरी नजर की वजह से ऐसा नहीं होता है. काम असफल होने पर लोग नजर लगने की बात कहते हैं लेकिन क्या किसी में इतनी ताकत है कोई बुरी नजर लगा सके.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें – Magh Gupt Navratri 2026: आज से शुरू माघ नवरात्रि, इन 5 अचूक उपायों से मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद
---विज्ञापन---
नकारात्मक सोच का असर
अगर हम किसी काम को लेकर सोचते हैं कि, इसे बुुरी नजर लग गई है तो इससे नकारात्मक सोच का असर पड़ता है. अगर हम मान लेते हैं किसी काम को बुरी नजर लगी है तो इससे आत्मविश्वास डगमगाने लगता है और इससे काम सफल नहीं होता है. यह सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा और सोच के कारण होता है. अगर आपके मन में बुरी नजर का वहम बैठ गया है तो आपको राधा नाम का जाप करना चाहिए. आप ईश्वर का नाम जपते हैं और सेवा कार्य करते हैं तो आपके किसी काम में बाधा नहीं आएगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.