PM Modi: पोंगल के पर्व पर आज पीएम मोदी केंद्रीय राज्यमंत्री एल मुरुगन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एल. मुरुगन के आवास पर पोंगल पर्व के सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया. वह पोंगल पर्व की रीति-रिवाज से पूजा करते हुए नजर आए. पीएम मोदी ने नागरिकों को मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखकर लोगों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने लिखा 'संक्रांति का यह पावन पर्व देशभर में स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार मनाया जाता है. मैं भगवान सूर्य से सभी के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. उत्तरायण में सूर्य देव के आशीर्वाद से सभी पाप नष्ट होते हैं.'
गौ सेवा करते दिखे पीएम मोदी
पीएम मोदी पोंगल के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री एल मुरुगन के आवास पर पोंगल पर्व में शामिल हुए. इसके साथ ही वह गौ सेवा करते हुए नजर आए. वह पोंगल के रीति-रिवाजों को करते हुए दिखे और इसके बाद गाय को शॉल उड़ाई और साथ ही गाय को अपने हाथों से भोजन कराते हुए नजर आए. आप वीडियो में पीएम मोदी को पोंगल पर्व मनाते और गौ सेवा करते हुए देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
लोगों को किया संबोधित
पीएम मोदी ने पोंगल के अवसर पर लोगों को संबोधित किया उन्हों कहा 'आज पोंगल एक वैश्विक त्योहार गया है. तमिल संस्कृति से प्रेम करने वाले लोग दुनियाभर में पोंगल को उत्साह से मनाते हैं. उसमें एक मैं भी हूं. पोंगल के विशेष पर्व को आप सभी के साथ मनाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. हमारे तमिल जीवन में पोंगल एक सुखद अनुभूति की तरह है. इस पर्व में अन्नदाता की मेहनत, धरती और सूर्य के प्रति आभार प्रकट करने का भाव है. पोंगल पर्व हमें प्रकृति परिवार और समाज में संतुलन बनाने का रास्ता दिखाता है.'
---विज्ञापन---