TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Plant Vastu Tips: पैसे और खुशहाली लाने वाले 3 जरूरी पौधे, जिन्हें हर घर के दरवाजे पर रखने से होती बरकत

Plant Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर का मुख्य दरवाजा ऊर्जा का केंद्र है, वहीं, सही पौधों से सुख-शांति और धन की वृद्धि संभव है। क्या आप जानते हैं कि कौन से पौधे नकारात्मकता दूर करके सकारात्मकता और आर्थिक समृद्धि बढ़ा सकते हैं? आइए जानते हैं, पौधों से जुड़ा आसान वास्तु रहस्य और अपने घर में खुशहाली लाने के नायाब तरीके।

Plant Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य दरवाजे को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. यही वह स्थान है, जहां से ऊर्जा घर में प्रवेश करती है. अगर इस जगह को सही तरीके से सजाया जाए, तो सकारात्मकता, सुख और समृद्धि अपने आप आकर्षित होती है. पौधे न केवल वातावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि सही दिशा और सही स्थान पर लगाए जाएं, तो धन और खुशहाली भी बढ़ाते हैं. आइए जानते हैं, घर के मेन गेट पर कौन-से 3 शुभ पौधे लगाने से बरकत तेज होती है?

तुलसी का पौधा

तुलसी को भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान दिया गया है. इसे धार्मिक और वास्तु दोनों ही दृष्टि से शुभ माना जाता है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. यदि तुलसी को घर के मुख्य द्वार के पास लगाया जाए, तो यह नकारात्मक ऊर्जा को रोकती है और सकारात्मक ऊर्जा को अंदर आने देती है. साथ ही वातावरण शुद्ध रहता है. सुबह तुलसी को जल देना और दीपक जलाना मानसिक शांति भी देता है. ध्यान रखें कि तुलसी सूखी या मुरझाई न हो, क्योंकि इससे विपरीत असर पड़ सकता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Lucky Gemstones: भाग्य को मजबूत बनाते हैं ये 7 शुभ ज्योतिषीय रत्न, जीवन में मिलते हैं मनचाहे परिणाम

---विज्ञापन---

मनी प्लांट

मनी प्लांट को समृद्धि और आर्थिक मजबूती से जोड़ा जाता है. वास्तु के अनुसार, इसे मुख्य द्वार के पास या प्रवेश क्षेत्र में लगाना शुभ माना जाता है. मनी प्लांट घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और खर्च पर नियंत्रण में मदद करता है. इसे हमेशा हरा भरा रखें और बेल को नीचे की ओर लटकने न दें. ऊपर की ओर बढ़ती बेल तरक्की और उन्नति का संकेत मानी जाती है. साफ पत्ते और सही देखभाल इसके शुभ प्रभाव को बढ़ाती है.

जैस्मीन

जैस्मीन यानी चमेली का पौधा अपनी खुशबू के लिए जाना जाता है. वास्तु शास्त्र में इसे भी शुभ माना गया है. मुख्य द्वार के पास जैस्मीन लगाने से घर का माहौल खुशनुमा रहता है. इसकी सुगंध तनाव को कम करती है और घर में शांति बनाए रखती है. माना जाता है कि जैस्मीन नकारात्मक विचारों को दूर कर रिश्तों में मधुरता लाती है. शाम के समय इसकी खुशबू पूरे घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देती है.

ऊर्जा का प्रवाह

मुख्य द्वार पर पौधे लगाते समय साफ सफाई का ध्यान रखना जरूरी है. सूखे पत्ते तुरंत हटा दें. पौधों को पर्याप्त धूप और पानी मिले, इसका ध्यान रखें. प्रवेश द्वार पर बहुत ज्यादा भीड़ न लगाएं, ताकि ऊर्जा का प्रवाह बना रहे. सही देखभाल के साथ ये पौधे घर को सुंदर ही नहीं, बल्कि सुख समृद्धि से भरपूर भी बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jaya Kishori Pravachan: धर्म के अनुसार ये हैं सफलता पाने के 5 अचूक नियम, जो जीवन में दिलाते हैं बड़ा मुकाम

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---