Paush Purnima 2026: पौष महीने की पूर्णिमा तिथि 3 जनवरी 2026 को है. पौष पूर्णिमा के दिन से ही माघ मेले की शुरुआत होगी. आप पूर्णिमा के दिन कई बातों का ध्यान रखें. पौष पूर्णिमा पर की गई छोटी सी गलती से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं इससे आपको सालभर पैसों के लिए परेशान होना पड़ेगा. आप पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करें या घर पर पानी में गंगाजल मिलाकर नहाएं. इसके बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें. पूर्णिमा के दिन कई गलतियों को करने से बचें चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.
सूर्योदय के बाद न सोए
पौष पूर्णिमा पर आप सूर्योदय से पहले अवश्य उठ जाएं. पूर्णिमा पर सूर्योदय के बाद तक सोना अच्छा नहीं माना जाता है. अगर आप सूर्योदय के बाद तक सोते रहते हैं तो आपकी किस्मत रूठ सकती है. इसके अलावा आप सूर्य देव और मां लक्ष्मी की कृपा से वंचित रह जाते हैं. आप सूर्योदय से पहले उठें और स्नान कर पूजा करें.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें – Gajkesari Rajyog 2026: गजकेसरी राजयोग से इन राशियों के जीवन में लगेगा धन का अंबार, सोने की तरह चमकेगा भाग्य
---विज्ञापन---
लड़ाई-झगड़ा न करें
आपको पौष पूर्णिमा के दिन किसी के साथ बहस और लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए. घर में किसी के साथ मतभेद न करें और सोच-समझकर बोलें. पूर्णिमा के दिन घर में कलेश करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. इससे आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा.
तामसिक भोजन न करें
पौष पूर्णिमा के दिन सात्विक भोजन ही ग्रहण करें. आपको तामसिक भोजन मांस-मदिरा, प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी रूठ सकती है और आपको आर्थिक तंगी झेलनी पड़ेगी. इससे करियर के क्षेत्र में बाधाएं आएंगी. आप पूर्णिमा के दिन इस गलती को करने से बचें.
कर्ज का लेन-देन न करें
पौष पूर्णिमा के दिन आपको कर्ज लेने और किसी को उधार देने से बचना चाहिए. कर्ज का लेन-देन करने के लिए पूर्णिमा की दिन अच्छा नहीं होता है. इससे आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है. आप इस दिन दान-पुण्य का काम करें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।