Pandit Dhirendra Shastri Viral Video: ऐसा बहुत बार होता है कि मनोकामना पूर्ण नहीं होती है जिसके चलते जीवन की परेशानियों का अंत नही होता है। ऐसे में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति सच्चे मन से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति चाहता है तो उसे श्रीरामचरितमानस की एक अत्यंत शक्तिशाली चौपाई का प्रतिदिन कम से कम 108 बार पाठ करना चाहिए।
धीरेंद्र शास्त्री कहते है यह चौपाई न केवल मानसिक शांति प्रदान करती है, बल्कि जीवन की बड़ी से बड़ी बाधाओं को भी दूर करने में सक्षम मानी जाती है। यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो लंबे समय से किसी इच्छा या संकल्प की पूर्ति के लिए प्रयासरत हैं।
चौपाई कवन सुखज कठिन जग माहीं। जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं॥ (अरण्यकाण्ड, श्रीरामचरितमानस)
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक इस चौपाई का अर्थ है प्रभु इस संसार में कौन-सा सुख या कार्य कठिन है जो आपके चरणों की शरण में आकर पूर्ण न हो जाए। यह चौपाई प्रभु श्रीराम की करुणा और सामर्थ्य का बोध कराती है और भक्त को यह विश्वास देती है कि यदि वह श्रद्धा और नियमपूर्वक इसका पाठ करे, तो उसकी हर कठिनाई सरल हो सकती है। इस चौपाई का प्रतिदिन नियमपूर्वक सुबह या रात
को शांत मन से 108 बार जाप करें। मन में अपने संकल्प या मनोकामना को स्पष्ट रूप से रखें और श्रीराम के चरणों में समर्पित भाव से इसका पाठ करें।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार अगर आप इस उपाय को रोजाना बिना भूले करते है तो यह आपके जीवन में अच्छे बदलाव ला सकती है इसके साथ ही चमत्कारिक रूप से सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है और आपकी हर मनोकामना को पूर्ण कर सकती है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा बताए गए दो और अत्यंत प्रभावशाली मनोकामना पूर्ति उपाय
पहला उपाय
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से शनि दोष, बाधाएं और मनोकामना पूर्ति में आ रही रुकावटें दूर होती हैं। यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जो लगातार संघर्ष का सामना कर रहे हैं।
शनिवार को सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें।
इसके बाद पीपल वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं (सरसों के तेल का)।
7 बार वृक्ष की परिक्रमा करें ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार जाप करें
अब मन में अपनी कामना कहें और भगवान से प्रार्थना करें
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, इस उपाय को लगातार 7 शनिवार करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
दूसरा उपाय
पंडित धीरेंद्र शास्त्री मानते हैं कि यदि कोई व्यक्ति विशेष रूप से जीवन की बाधाओं, भय, कर्ज या रोग से परेशान है, तो उसे हनुमान चालीसा का पाठ मंगलवार और शनिवार को कम से कम 7 बार करना चाहिए। इससे न केवल भय और संकट दूर होते हैं बल्कि रुकी हुई इच्छाएं भी पूरी होती हैं।
स्नान कर लाल वस्त्र पहनें हनुमान जी के चित्र या मूर्ति के सामने दीपक जलाएं।
7 बार पूरी श्रद्धा और ध्यान से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
अंत में “राम नाम” का स्मरण करें और अपनी कामना व्यक्त करें।