TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Hanuman Jayanti 2025: किस तेल का दीया जलाने पर भगवान हनुमान देंगे ऋद्धि-सिद्धि का वरदान, जानें यहां

हनुमान जयंती परम रामभक्त बजरंग बाली हनुमान की आराधना का एक विशेष दिन हैं। मान्यता है कि इस दिन दीपक जलाने से भगवान हनुमान की विशेष कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते है कि किस तेल का दीपक जलाने से भगवान हनुमान जीवन को सफलता, समृद्धि और शक्ति से भर देते हैं?

पुराणों में लिखा है कि भगवान हनुमान रुद्रावतार थे। वे भगवान राम की सेवा और भक्ति करने के इस धरती पर अवतररित हुए थे। ग्रंथों में यह भी उल्लेख मिलता है कि हनुमान जी कलियुग में एकमात्र जीवित देवता है, जो धरती पर आज भी विराजमान हैं। बाकी सभी देव अब देवलोक में निवास करते हैं। हनुमान जी के जन्म दिवस को हनुमान जयन्ती के रूप में चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन उनकी विशेष पूजा और उपासना की जाती है।

हनुमान जयंती के दिन पूजा का महत्व

हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान की पूजा और उपासना का विशेष महत्व है। इस दिन खास तौर पर उनका ध्यान, भजन और पूजा विधि से किया जाता है। इसी दिन कुछ विशेष उपाय भी किए जाते हैं, जिनसे भक्तों को जीवन में सुख-समृद्धि, ऋद्धि और सिद्धि की प्राप्ति होती है। एक खास बात यह है कि हनुमान जयंती के दिन दीपक जलाने का भी महत्व है। आइए जानते हैं, हनुमान जयंती के दिन किस तेल का दीया जलाने पर भगवान हनुमान ऋद्धि, सिद्धि और सुख का वरदान देते हैं? ये भी पढ़ें: Mahavir Jayanti 2025: जीवन की दिशा बदल सकते हैं भगवान महावीर के ये 5 अनमोल सीख

तिल तेल का दीपक

तिल तेल के दीपक का हिन्दू पूजा और उपासना में विशेष स्थान है। तिल तेल का दीपक जलाने से भगवान हनुमान के आशीर्वाद से जीवन में सुख-समृद्धि और समृद्धि का वास होता है। तिल तेल का दीपक उनके लिए विशेष रूप से पवित्र माना जाता है। इस तेल का दीपक जलाने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और उसके जीवन में स्थिरता और सुरक्षा आती है।

सरसों तेल का दीपक

सरसों तेल का दीपक हनुमान जी की पूजा में एक विशेष स्थान रखता है। यह दीपक स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता के लिए शुभ माना गया है। इस तेल का दीपक जलाने से जीवन में आ रही रुकावटों को दूर किया जा सकता है और कार्यों में सफलता मिलती है। मान्यता है कि यह तेल हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने का एक प्रभावशाली तरीका है।

घी का दीपक

हिन्दू धर्म में घी का दीपक जलाना बहुत ही पवित्र माना जाता है। यह दीपक रात्रि के समय ऊर्जा और शक्ति का प्रतीक माना गया है। हनुमान जयंती के दिन घी का दीपक जलाने से व्यक्ति को आंतरिक शक्ति और मानसिक संतुलन मिलता है। साथ ही, यह उपाय सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ाता है और जीवन में सुख और समृद्धि लाता है।

चमेली तेल का दीपक

चमेली तेल का दीपक हनुमान जी की पूजा में सौंदर्य और शक्ति का प्रतीक होता है। इसे जलाने से मानसिक शांति और आंतरिक शक्ति में वृद्धि होती है। इस तेल का दीपक विशेष रूप से तंत्र-मंत्र और साधना में भी उपयोगी माना जाता है। यह व्यक्ति के आत्मविश्वास को मजबूत करता है और हर तरह की रुकावटों से उबारता है।

नारियल तेल का दीपक

नारियल तेल का दीपक भी बहुत खास होता है, जिसे हनुमान जयंती के दिन जलाना अत्यंत फलदायक माना जाता है। इस दीपक जलाने से भगवान हनुमान की विशेष कृपा प्राप्त होती है। नारियल तेल का दीपक जीवन में सफलता और प्रगति के रास्ते खोलता है और व्यक्ति को मानसिक शांति, समृद्धि और समर्पण का आशीर्वाद मिलता है। ये भी पढ़ें: Home Vastu Tips: सावधान! क्या आप भी रखते हैं बिस्तर के नीचे पैसे? तंगहाली से परेशान रहते हैं ऐसे लोग डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---