TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं ये 7 चीजें, प्रसन्न होकर महादेव देंगे मनचाहा वरदान!

Maha Shivratri 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि त्योहार मनाया जाता है। मान्यता है कि इस मौके पर भगवान शिव की पूरी श्रद्धा और निष्ठा से पूजा करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। आइए जानते हैं, इस मौके पर शिवलिंग क्या-क्या चढ़ाने से लाभ होता है?

Maha Shivratri 2025: हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की मासिक शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहते हैं। महाशिवरात्रि शिवभक्तों का सबसे बड़ा पर्व और त्योहार है। इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 26 फरवरी, 2025 को मनाया जाएगा। आइए जानते हैं, वे 7 चीजें क्या हैं, जो देवाधिदेव शिव को बेहद प्रिय हैं। मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर पूरी निष्ठा और श्रद्धा ये 7 चीजें चढ़ाने से आशुतोष भगवान शिव बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्तों और साधकों को मनचाहा वरदान देते हैं। कहते हैं, इस दिन शिवजी की भक्ति और आराधना करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। ये भी पढ़ें: Vastu Tips: होली से पहले करें ये 3 खास वास्तु उपाय, रंग और खुशियों के त्योहार से पहले बढ़ जाएगी इनकम

गंगा जल

हिन्दू धर्म गंगा जल अत्यंत पवित्र और दिव्य वस्तुओं में से एक है। माना जाता है की शिवलिंग पर गंगा जल अर्पित करने से भक्त के सभी पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर इसे चढ़ाते समय 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और मन शांत होता है।

गाय का दूध

हिन्दू धर्म में गाय के दूध को शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। कहते हैं कि शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से भक्त की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर इसे चढ़ाते समय शिवजी की प्रार्थना कर उनसे आशीर्वाद जरुर मांगें। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।

बेल पत्र

हिन्दू धर्म तीन पत्तियों वाले बेल पत्र को माता पार्वती का प्रतीक माना गया है। मान्यता है कि शिवलिंग पर बिल्व पत्र अर्पित करने से व्यक्ति मात्र को शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर 'ॐ नीलकंठाय नमः' मंत्र का जाप करते हुए बिल्व पत्र अर्पित करें। कहते हैं कि इससे स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद मिलता है।

गन्ने का रस

गन्ने का शीतल रस भगवान शिव को बेहद प्रिय है। शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से भक्त के जीवन में मिठास और सुख आता है। इसे चढ़ाते समय 'ॐ शंकराय नमः' मंत्र का जाप करें।

धतूरा

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर 'ॐ महाकालाय नमः' मंत्र का जाप करते हुए धतूरा चढ़ाने से भक्त के सभी कष्ट दूर होते हैं और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। इससे भक्त और साधक को शिवजी की कृपा और सुरक्षा प्राप्त होती है।

आक का फूल

सफेद या सफेद-नीले रंग के अकवन या आक का फूल का भगवान शिव की पूजा में विशेष महत्व है। मान्यता है कि शिवलिंग पर आक का फूल चढ़ाने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर 'ॐ रुद्राय नमः' मंत्र का जाप करते हुए इस फूल को अर्पित करें।

भांग की हरी पत्तियां

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर 'ॐ त्र्यम्बकाय नमः' मंत्र का जाप करते हुए भांग की पत्तियां चढ़ाएं। इससे भक्त को शिवजी की कृपा और आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है, क्योंकि शिवलिंग पर हरी भांग की पत्तियां चढ़ाने से भक्त के मन की उलझनें दूर होती हैं और मानसिक शांति मिलती है। बता दें, भांग की पत्तियां भगवान शिव को अत्यंत प्रिय हैं। ये भी पढ़ें: Vidura Niti: पत्नी और दोस्त तक को नहीं बतानी चाहिए ये 4 बातें, तनाव से भर जाती है खुशहाल जिंदगी! डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---