Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

Neem Karoli Baba: मन में जब भी आए नेगेटिव थॉट्स, याद करें नीम करोली बाबा की ये बातें; बुरे विचार हो जाएंगे छूमंतर

Neem Karoli Baba: ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा, जिसके मन में कभी नेगेटिव थॉट न आए हों, लेकिन दिक्कत तब होती है जब ये लगातार परेशान करने लगते हैं. ऐसे में नीम करोली बाबा, जिन्हें कैंची धाम वाले बाबा के नाम से जाना जाता है, ने सिखाया है कि नकारात्मक विचार कैसे दूर हो सकते हैं? आइए जानते हैं, बाबा की सीख और जीवन में शांति और सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं.

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा मॉडर्न इंडिया के एक महान आध्यात्मिक संत हैं. उन्हें कैंची धाम वाले बाबा के नाम से जाना जाता है. उनका आश्रम नैनीताल जिले में स्थित है. यहां रोजाना देश-विदेश से लोग दर्शन और आशीर्वाद लेने आते हैं. बाबा की जीवनशैली सरल थी. उनका जीवन प्रेम, भक्ति और सेवा के सिद्धांतों से भरा था. उनके भक्त उन्हें आदर से 'महाराज जी' कहते थे. आइए जानते हैं, बाबा की वो सीख, जिनके ध्यान से मन के नकारात्मक विचार भी दूर हो जाते हैं.

हर इंसान में हैं भगवान

नीम करोली बाबा कहते थे कि हर व्यक्ति में भगवान का अंश है. इसका मतलब है कि हर किसी में दिव्यता होती है. जब हम दूसरों में भगवान देखते हैं तो हमारा मन दया और करुणा से भर जाता है. इससे नकारात्मक भावनाएं कम होती हैं और हमारे विचार सकारात्मक बनते हैं.

---विज्ञापन---

इच्छाओं का त्याग

बाबा का मानना था कि भगवान को देखने के लिए अपनी इच्छाओं को छोड़ना जरूरी है. जब हम अपने लालच और स्वार्थ को छोड़ देते हैं तो मन शांत और स्पष्ट हो जाता है. यह जीवन में संतुलन और सुख लाता है.

---विज्ञापन---

प्रेम और क्षमा

नीम करोली बाबा कहते थे कि दूसरों को चोट पहुंचाने वाले को भी प्रेम देना चाहिए. क्षमा सबसे बड़ी शक्ति है. जो व्यक्ति दूसरों को माफ कर देता है, उसका मन हल्का और शांत हो जाता है. इससे गुस्सा और द्वेष अपने आप खत्म हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Hastrekha Secrets: हथेली पर कहां होती है धन की कोठरी, कैसे जानें बंद है या खुली? जानें पमिस्ट्री के रहस्य

जीवन की अस्थिरता

बाबा हमेशा याद दिलाते थे कि इस दुनिया में सब कुछ अस्थायी है. संपत्ति, प्रतिष्ठा और संबंध अस्थायी हैं. केवल भगवान का प्रेम स्थायी और सच्चा है. यही प्रेम जीवन में स्थिरता और सुख प्रदान करता है.

वर्तमान में जीना

नीम करोली बाबा कहते थे कि भले ही आप 100 साल की योजना बनाएं, लेकिन भविष्य का कोई भरोसा नहीं. वर्तमान पल में जीना और उसका सही उपयोग करना ही असली जीवन है. यह विचार हमें तनाव और चिंता से मुक्त करता है.

सेवा और भक्ति का मार्ग

बाबा का जीवन सेवा और भक्ति के आदर्शों से भरा था. दूसरों की मदद करना, प्रेम देना और भगवान में विश्वास रखना जीवन को सुंदर और सार्थक बनाता है. उनके विचार आज भी लाखों लोगों के लिए मार्गदर्शक हैं.

यह भी पढ़ें: Iron Ring Benefits: क्या लोहे का छल्ला कम करता है शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या का असर, जानें पहनने के फायदे

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---