Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा सिर्फ एक संत नहीं, बल्कि भरोसे, करुणा और दिव्य प्रेम के प्रतीक माने जाते हैं. उनके शब्द आज भी लोगों के जीवन में शांति और उम्मीद का दीप जलाते हैं. माना जाता है कि बाबा की सीखें इतनी सरल हैं कि हर कोई उन्हें आसानी से अपना सकता है, और इतनी प्रभावशाली हैं कि जीवन के सबसे कठिन क्षणों में भी मन को स्थिर कर देती हैं. उनके अनुसार, जब इंसान प्रेम, भक्ति और सेवा को जीवन का आधार बना लेता है, तो कोई भी संकट लंबे समय तक टिक नहीं पाता.
प्रेम - हर परिवर्तन की शुरुआत
नीम करोली बाबा का सबसे बड़ा संदेश था- 'सबको प्रेम करो, भगवान सबमें है.' वे मानते थे कि प्रेम केवल भावना नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है. जब हम दूसरों के प्रति दयालु होते हैं, तो मन हल्का होता है. तनाव कम होता है और जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है. कठिन समय में प्रेम का अभ्यास चमत्कार की तरह काम करता है. यह हमें भीतर से मजबूत बनाता है और हमारे आसपास के लोगों को भी ऊर्जा देता है. बाबा कहते थे, “जिसके मन में प्रेम है, उसके लिए दुनिया कभी अंधेरी नहीं होती.''
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Swastik Vastu Tips: घर में इन जगहों पर न बनाएं स्वस्तिक, अशुभ घटनाओं से रहेंगे हमेशा परेशान
---विज्ञापन---
सेवा - मन की बेचैनी का सबसे सरल उपाय
बाबा का दूसरा महत्वपूर्ण उपदेश था- 'सेवा ही सच्ची पूजा है.' वे मानते थे कि जब इंसान बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद करता है, तो भीतर की उलझनें अपने आप शांत हो जाती हैं. सेवा केवल बड़े काम करने से नहीं होती. किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना, दुख में साथ खड़ा होना या सहायता का छोटा-सा प्रयास भी सेवा कहलाता है. सेवा का अभ्यास मन में संतोष भर देता है. कठिन समय में यह हमें नई दिशा और उद्देश्य देता है. बाबा कहते थे कि सेवा के क्षणों में इंसान भगवान को सबसे पास महसूस करता है.
भक्ति - हर चिंता का अंत
नीम करोली बाबा हमेशा कहते थे- 'ईश्वर पर विश्वास रखो, सब अच्छा होगा.' भक्ति उनके जीवन की आत्मा थी. उनका मानना था कि नियमित ध्यान, नामस्मरण और ईश्वर का स्मरण मन को स्थिर करते हैं. भक्ति इंसान को डर और अनिश्चितता से मुक्त करती है. यह हमें याद दिलाती है कि जीवन का हर उतार-चढ़ाव अस्थायी है. जब हम भीतर से ईश्वर पर भरोसा रखते हैं, तो कठिन समय भी सहज लगता है. भक्ति आत्मा को ताकत देती है और हृदय को आश्वस्त करती है कि हम अकेले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Gemstone for Evil Eye: काला जादू और बुरी नजर से बचाता है यह रत्न; जानिए धारण करने का तरीका
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।