TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Neem Karoli Baba: एक कंबल, अनगिनत रहस्य; जानिए नीम करोली बाबा की अनसुनी कथा

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के अधिकांश फोटो में वे एक कंबल ओढ़े हुए दिखते हैं. इससे लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या बाबा हमेशा कंबल ओढ़े रहते थे. यदि हां, तो बाबा हर मौसम में इसे क्यों ओढे रहते थे? क्या यह भक्तों के दुख अपने ऊपर लेने का माध्यम था? जानिए इस रहस्यमय कंबल की अनसुनी कथा.

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा साधु संतों में एक ऐसा नाम हैं, जिनकी आस्था की गूंज भारत से लेकर विदेशों तक सुनाई देती है. आम भक्त ही नहीं, बल्कि विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, स्टीव जॉब्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे नाम भी उनसे प्रेरित रहे हैं. बाबा का जीवन जितना सरल था, उतना ही रहस्यमय भी. उनके जीवन से जुडा एक विषय आज भी लोगों को सोचने पर मजबूर करता है. वह है उनका कंबल, जिसे बाबा हर मौसम में ओढे रहते थे. आइए जानते हैं, नीम करोली बाबा के कंबल का क्या रहस्य था?

हर मौसम में कंबल

गर्मी हो या सर्दी, नीम करोली बाबा को हमेशा कंबल में ही देखा गया. भक्तों के लिए यह दृश्य सामान्य था, लेकिन नए लोगों के मन में प्रश्न उठता था कि आखिर ऐसा क्यों. क्या यह केवल एक आदत थी या इसके पीछे कोई गहरा अर्थ छिपा था. कैंची धाम के पुराने सेवक बताते हैं कि बाबा का कंबल साधारण वस्त्र नहीं था, बल्कि उनके जीवन दर्शन का हिस्सा था.

---विज्ञापन---

वैराग्य और सादगी का प्रतीक

नीम करोली बाबा हमेशा वैराग्य और सादगी का संदेश देते थे. उनका कहना था कि इंसान को वस्तुओं से नहीं, विचारों से मुक्त होना चाहिए. कंबल इसी भाव को दर्शाता था. वह दिखाता था कि साधु का जीवन दिखावे से नहीं, त्याग से चलता है. एक बार जब किसी भक्त ने कंबल को ठीक करने की कोशिश की, तो बाबा ने साफ कहा, इसे ऐसे ही रहने दो. किसी भी चीज से बंधाव नहीं रखना चाहिए.

---विज्ञापन---

भक्तों की पीड़ा अपने ऊपर लेना

बाबा के करीबी भक्त और लेखक दादा मुखर्जी ने लिखा है कि कंबल का एक और गहरा अर्थ था. मान्यता है कि नीम करोली बाबा अपने भक्तों के दुख, रोग और कर्मों का भार स्वयं उठा लेते थे. कंबल उन पीड़ाओं को ढकने का माध्यम था. यह केवल शरीर को नहीं ढकता था, बल्कि उस त्याग को भी छुपाता था, जो बाबा दूसरों के लिए करते थे.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: पति-पत्नी को नहीं करनी चाहिए इन 4 बातों में शर्म, बेझिझक होने से मजबूत होगा रिश्ता

कंबल और आध्यात्मिक शक्ति

कई भक्त मानते हैं कि बाबा के कंबल में आध्यात्मिक शक्ति थी. कुछ लोगों का कहना है कि वह कंबल गर्मी में ठंडक और सर्दी में गर्माहट देता था. कुछ यह भी मानते हैं कि वह नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करता था. भले ही यह आस्था की बात हो, लेकिन बाबा के प्रति लोगों का विश्वास आज भी उतना ही मजबूत है.

कंबल के रंग का अर्थ

नीम करोली बाबा का कंबल अक्सर धारियों वाला और हल्के रंग का होता था. इसका कोई तय रंग नहीं था. भक्त मानते हैं कि यह उनके संत स्वभाव और संतुलित जीवन को दर्शाता था. रंगों की सादगी उनकी भीतर की शांति का प्रतीक मानी जाती है. आजकल उनके अधिकांश फोटो में वे धारियों वाली एक नीली कंबल ओढ़े हुए दिखते हैं.

आज भी जीवित है परंपरा

आज भी कैंची धाम में बाबा की मूर्ति पर कंबल चढाया जाता है. कई भक्त अपने घरों में बाबा के कंबल की प्रतिकृति रखते हैं. उनका विश्वास है कि इससे घर में शांति बनी रहती है और मन को सुकून मिलता है.

कंबल में छिपा संदेश

नीम करोली बाबा का कंबल हमें यह सिखाता है कि सादगी में ही सबसे बडी शक्ति छिपी होती है. वह कंबल केवल कपडा नहीं था, बल्कि त्याग, करुणा और सेवा का प्रतीक था. यही कारण है कि आज भी बाबा का कंबल लोगों के लिए आस्था और प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: क्या आपने सुने हैं, नीम करोली बाबा के ये 7 चमत्कार, जानकर रह जाएंगे दंग

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---