Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा का नाम सुनते ही मन में श्रद्धा और विश्वास जाग उठता है. वे 20वीं सदी के ऐसे संत थे जिन्होंने सेवा, सादगी और करुणा को जीवन का मूल मंत्र बनाया. बाबा हनुमान जी के परम भक्त थे और उनके विचार आज भी लाखों लोगों के लिए जीवन में मार्गदर्शन का स्रोत हैं. उनका आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कैंची धाम में स्थित है. यहां हर साल देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं.
नीम करोली बाबा की शिक्षाएं केवल आध्यात्मिक ज्ञान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जीवन की रोजमर्रा की समस्याओं और मानसिक तनाव से निपटने में भी मदद करती हैं. आइए जानते हैं, नीम करोली बाबा की वे 3 महत्वपूर्ण सीख, जो जीवन की भागदौड में बढ़ते तनाव और चिंता को दूर करने में सहायक हैं.
---विज्ञापन---
सब कुछ भगवान पर छोड़ दें
नीम करोली बाबा कहते थे कि जीवन में जो कुछ भी होता है, वह भगवान की इच्छा और योजना से होता है. इसलिए तनाव लेने की बजाय हमें हर चीज भगवान पर छोड़ देनी चाहिए. जब हम भरोसा रखते हैं कि हर परिस्थिति का कारण किसी न किसी योजना का हिस्सा है, तो मन शांत रहता है और चिंता अपने आप कम हो जाती है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Kapoor Remedies: कपूर के असरदार घरेलू उपाय से दूर करें नेगेटिविटी, पाएं खुशहाली, स्वास्थ्य, धन और पॉजिटिव ऊर्जा
जीवन का हर अनुभव प्रसाद है
बाबा का मानना था कि जीवन में सुख-दुख का अनुभव लगातार चलता रहता है. इसे भगवान का प्रसाद समझकर स्वीकार करना चाहिए. चाहे खुशी हो या कठिनाई, इसे ग्रहण करें और अनावश्यक चिंताओं में समय न गवाएं. यही दृष्टिकोण मन को हल्का और सकारात्मक बनाए रखता है.
सब्र और कर्म का महत्व
नीम करोली बाबा की एक और महत्वपूर्ण सीख यह है कि अपनी सभी परेशानियों को भगवान के श्रीचरणों में अर्पित कर दें. इससे मन हल्का हो जाता है. इसके बाद सिर्फ अपने कर्म करते रहें और धैर्य रखें. जब हम सब्र रखते हैं, तो मानसिक शांति अपने आप मिलती है और चिंता कम हो जाती है.
ऐसे जीयें सहज जीवन
बाबा की ये सीखें हमें याद दिलाती हैं कि जीवन को सहज और सरल तरीके से जीना संभव है. हर सुबह थोड़ी देर ध्यान या प्रार्थना करें, दिनभर के काम भगवान को समर्पित समझें और आने वाले परिणामों के लिए चिंता न करें.
यह भी पढ़ें: Lucky Gemstone: नीलम धारण करते ही इन 4 राशियों को मिलती है शनिदेव की कृपा, खुलते हैं सफलता और धन के नए अवसर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.