कलश की नारियल के उपाय
कलश के ऊपर रखे नारियल को बहते पानी में प्रवाहित कर देना चाहिए। हालांकि, बहुत से लोग अगले साल तक इसे घर की पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा में इस नारियल को लाल कपड़ा बांधकर रखते हैं। कुछ लोग इसे घर के मंदिर में भी रखते हैं। नई कलश-स्थापना के बाद पुराने वाले को प्रवाहित कर देते हैं।आमदनी बढ़ाने के उपाय
घट-स्थापना की पूजा के समय कलश में जो उसमें सिक्का और सुपारी डाला जाता है, उसे संभालकर तिजोरी या घर में धन रखने के स्थान पर रख देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती है। यदि आप कारोबारी या व्यापारी हैं, तो उसे ऑफिस या दुकान की तिजोरी या गल्ले में भी इसे रख सकते हैं। यह उपाय मुनाफा बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।घर के कोने में जलाएं दिया
नवरात्रि के आखिरी दिन कलश हटाने के बाद उसके अक्षत यानी चावल को घर के हर कोने में रख देना चाहिए और इसके पास एक दिया जला देना चाहिए। यदि हर कोने में रख सकते हैं, उत्तर-पूर्व वाली दिशा के कोने यानी ईशान कोण में यह काम जरूर करें। इससे घर में हमेशा बरकत होती रहेगी। ये भी पढ़ें: Navratri 2024: नवरात्रि में मां दुर्गा को न चढ़ाएं ये 7 फूल, देवी हो जाएंगी नाराज, ये है उनका सबसे प्रिय फूल! ये भी पढ़ें: वफादारी की मिसाल होते हैं इन 3 राशियों के लोग, दोस्ती और प्यार में दे सकते हैं अपनी जान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।