नाग पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त
द्रिक पंचांग के अनुसार, हर साल श्रावण (सावन) माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है, जिस दिन कई लोग व्रत भी रखते हैं। इस बार 28 जुलाई की देर रात 11:24 मिनट से लेकर 30 जुलाई की सुबह 12:46 मिनट तक पंचमी तिथि रहेगी। ऐसे में 29 जुलाई 2025, वार मंगलवार को नाग पंचमी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन प्रात: काल 05:41 मिनट से लेकर सुबह 08:23 तक नागों की पूजा का शुभ मुहूर्त है।
ये भी पढ़ें- Nag Panchami 2025: नाग पंचमी पर करें ये 3 उपाय; कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति, जीवन में बढ़ेंगी खुशियां
---विज्ञापन---
जीवित या मूर्ति, किसका करें पूजन?
धार्मिक मान्यता के अनुसार, नाग पंचमी के दिन जीवित नागों की पूजा करने का कोई विशेष विधान नहीं है। यदि इस दिन आपको नागों के दर्शन होते हैं, तो हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम करें और दूध पिलाएं। यदि ये संभव नहीं है तो निराश न हों। आप शिव मंदिर जाकर वहां मौजूद नाग देवता की मूर्ति या चित्र की पूजा भी कर सकते हैं।नागों को कौन-कौन सी चीजें अर्पित करनी चाहिए?
नाग पंचमी के पावन दिन नाग देवता की पूजा करने के बाद उन्हें दूध, जल, फूल, चंदन, रोली, गुड़, दूर्वा, कुश, सिंदूर, बेलपत्र, अक्षत, धतूरा, फल, खीर, धूप, दीप, घी, शहद, गंगाजल, बेर, जौ की बालें, तुलसी दल, मालपुआ, आम्र मंजरी (आम के पेड़ में लगने वाले फूल या बौर) और लावा (धान के दानों को भूनकर बनाया जाता है) अर्पित करना शुभ होता है। ये भी पढ़ें- Nag Panchami 2025: नाग पंचमी पर किन 12 नाग देवता की पूजा करना है जरूरी? जानें डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।---विज्ञापन---