मिथुन संक्रांति पर करें ये उपाय
सूर्य अर्घ्य देकर दान करें
मिथुन संक्रांति के दिन उगते हुए सूर्य को जल का अर्घ्य दें। इस दिन सफेद वस्त्र का दान करने से स्वास्थ्य उत्तम रहता है। धन में वृद्धि के लिए पीले वस्त्रों का दान करने से लाभ होता है। जरुरतमंदो और गरीबों को अनाज और गुड़ का दान करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है।सिलबट्टे की पूजा करें
मिथुन संक्रांति के दिन सिलबट्टे की पूजा करने का विधान धर्मग्रंथों में बताया गया है। सिलबट्टे को दूध और पानी से स्नान करवाएं। रोली से पांच बार टीका लगाएं और प्रणाम करें। मान्यता है कि इससे ग्रह दोष समाप्त हो जाते हैं और देवी अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहती हैं।पोड़ा पीठा अर्पित करें
पितृ दोष से मुक्ति के लिए मिथुन संक्रांति के दिन अपने पूर्वजों और पितरों को चावल, चना, नारियल और गुड़ से बने मीठे व्यंजन पोड़ा पीठा का भोग लगाएं। जाने-अनजाने हुए अपनी हर भूल के लिए पितरों से क्षमा मांगे और आशीर्वाद बनाए रखने की विनती करें।विष्णु पूजन करें
संक्रांति के अवसर पर भगवान विष्णु की पूजा करने से विशेष लाभ होता है। जीवन में सुख-शांति कायम रहे, इसके लिए मिथुन संक्रांति के दिन 'ॐ नमो नारायणाय' (Om Namo Narayanaya) मंत्र का विधिवत जाप करें।बुध की पूजा करें
व्यापार और रोजगार में सफलता और वृद्धि के लिए मिथुन संक्रांति के दिन बुध की पूजा करें। बता दें, मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिए गाय को हरा चारा खिलाएं और हरी वस्तुओं का दान करें। ये भी पढ़ें: इन 5 पेड़ों को ‘आत्माओं का ठिकाना’ क्यों मानते हैं लोग? जानें कितना सच और कितना झूठ? ये भी पढ़ें: घर के पिलर हैं सुख, समृद्धि और सौभाग्य के स्तंभ, भूल से भी न करें ये गलतियां
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।