Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Masik Shivratri 2024: 29 या 30 नवंबर, कब है मासिक शिवरात्रि? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Masik Shivratri: प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। हालांकि इस बार चतुर्दशी तिथि को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। चलिए जानते हैं साल 2024 में 29 नवंबर या 30 नवंबर, किस दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा।

मासिक शिवरात्रि 2024
Masik Shivratri 2024: सनातन धर्म के लोगों के लिए भगवान शिव की पूजा का खास महत्व है, जिन्हें देवों के देव यानी महादेव भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो लोग नियमित रूप से शिव जी की पूजा करते हैं, उनके जीवन में सदा सुख-शांति, खुशहाली और धन का वास रहता है। साथ ही साधक को भय और क्रोध से छुटकारा मिलता है। हर साल महाशिवरात्रि का भी पर्व मनाया जाता है, जिस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है। महाशिवरात्रि के अलावा प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत भी रखा जाता है। चलिए जानते हैं साल 2024 में नवंबर माह में किस दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। साथ ही आपको शिव जी की पूजा के शुभ मुहूर्त और विधि के बारे में भी पता चलेगा।

नवंबर में मासिक शिवरात्रि कब है?

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार मार्गशीर्ष माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ 29 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजकर 39 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन अगले दिन 30 नवंबर 2024 को सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर इस बार 29 नवंबर 2024 को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा।

29 नवंबर 2024 के शुभ मुहूर्त

  • सूर्योदय- सुबह 06:55
  • राहुकाल- सुबह 10:51 से लेकर दोपहर 12:09
  • ब्रह्म मुहूर्त - सुबह में 05:07 से लेकर 06:01
  • अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11:49 से लेकर दोपहर 12:30
  • अशुभ मुहूर्त- सुबह में 09:01 से लेकर 09:43

मासिक शिवरात्रि की पूजा विधि

  • व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें।
  • स्नान आदि कार्य करने के बाद साफ हरे रंग के कपड़े पहनें।
  • व्रत का संकल्प लें।
  • भगवान शिव की पूजा करें।
  • शिव जी को गंगाजल, फल, फूल और अक्षत अर्पित करें। इस दौरान महादेव के मंत्रों का जाप करें।
  • अंत में आरती करके पूजा का समापन करें।
ये भी पढ़ें- Video: शुक्र-चंद्र की कृपा से 3 राशियों की सेहत में होगा सुधार, उधार दिया पैसा भी मिलेगा वापस! डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---