TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Masik Durgashtami 2024: 7 या 8 दिसंबर कब है मार्गशीर्ष मासिक दुर्गाष्टमी? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Margashirsha Masik Durgashtami 2024: प्रत्येक माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन माता दुर्गा को समर्पित मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है। हालांकि इस बार दिसंबर मास में आने वाली अष्टमी तिथि को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। चलिए जानते हैं साल 2024 में 7 दिसंबर या 8 दिसंबर, किस दिन मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाएगा।

Durga Puja 2024
Masik Durgashtami 2024: माता दुर्गा से सनातन धर्म के लोगों की खास आस्था जुड़ी है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो लोग नियमित रूप से देवी दुर्गा की पूजा करते हैं, उनके घर में सदा खुशहाली, धन और वैभव आदि का वास होता है। सामान्य दिनों के अलावा कुछ खास तिथि और देवी दुर्गा को समर्पित पर्व के दिन मां की उपासना करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही व्यक्ति को बुरी शक्तियों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। पंचांग के मुताबिक, प्रत्येक माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है, जिस दिन देवी दुर्गा की पूजा की जाती है। चलिए जानते हैं साल 2024 में दिसंबर माह में किस दिन मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाएगा। इसी के साथ आपको देवी दुर्गी की पूजा के शुभ मुहूर्त और विधि के बारे में भी पता चलेगा।

दिसंबर में मासिक दुर्गाष्टमी कब है?

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल मार्गशीर्ष माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 08 दिसंबर, दिन रविवार को सुबह 09 बजकर 44 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन अगले दिन 09 दिसंबर, दिन सोमवार को सुबह 08 बजकर 02 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर इस बार 8 दिसंबर 2024 को मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाएगा। ये भी पढ़ें- Margashirsha Purnima 2024: साल की आखिरी पूर्णिमा पर करें ये 3 उपाय, अन्न-धन और खुशियों से भरेगा घर का भंडार!

8 दिसंबर 2024 के शुभ मुहूर्त

  • सूर्योदय- सुबह 07:02 मिनट पर
  • ब्रह्म मुहूर्त- प्रात: काल 05:13 से लेकर सुबह 06:07 मिनट तक
  • विजय मुहूर्त- दोपहर में 01:57 से लेकर 02:38 मिनट तक
  • गोधूलि मुहूर्त- शाम में 05:22 से लेकर 05:49 मिनट तक
  • निशिता मुहूर्त- देर रात 11:46 से लेकर 9 दिसंबर को प्रात: काल 12:41 मिनट तक

मासिक दुर्गाष्टमी की पूजा विधि

  • व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें।
  • स्नान आदि कार्य करने के बाद पीले रंग के शुद्ध वस्त्र धारण करें।
  • घर में मौजूद मंदिर में गंगाजल का छिड़काव करें।
  • मंदिर में एक चौकी रखें। उसके ऊपर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर देवी दुर्गा की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।
  • देवी के सामने देसी घी का एक दीपक जलाएं।
  • मां दुर्गा को फल, फूल, दीप, धूप, चंदन, रोली, मिठाई और नैवेद्य आदि अर्पित करें। इस दौरान देवी दुर्गा के मंत्रों का जाप करें।
  • व्रत का संकल्प लें।
  • अंत में आरती करके पूजा का समापन करें।
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2024: 26 दिन में इन 3 राशियों को होगा तगड़ा नुकसान! शुक्र ने किया गोचर डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---