Masik Durgashtami 2024: माता दुर्गा से सनातन धर्म के लोगों की खास आस्था जुड़ी है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो लोग नियमित रूप से देवी दुर्गा की पूजा करते हैं, उनके घर में सदा खुशहाली, धन और वैभव आदि का वास होता है। सामान्य दिनों के अलावा कुछ खास तिथि और देवी दुर्गा को समर्पित पर्व के दिन मां की उपासना करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही व्यक्ति को बुरी शक्तियों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
पंचांग के मुताबिक, प्रत्येक माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है, जिस दिन देवी दुर्गा की पूजा की जाती है। चलिए जानते हैं साल 2024 में दिसंबर माह में किस दिन मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाएगा। इसी के साथ आपको देवी दुर्गी की पूजा के शुभ मुहूर्त और विधि के बारे में भी पता चलेगा।