Makar Sankranti Vastu Tips: मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के उत्तरायण होने का उत्सव है. यह दिन नई शुरुआत, सकारात्मक ऊर्जा और जीवन में शुभ बदलाव का प्रतीक माना जाता है. धार्मिक और ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, इस दिन किए गए छोटे-छोटे उपाय भी बड़े परिणाम दे सकते हैं. इस पर्व को समृद्धि, सौभाग्य और उन्नति से जोड़कर देखा जाता है. विशेष रूप से यदि मकर संक्रांति पर वास्तु से जुड़ी कुछ शुभ वस्तुएं घर लाई जाएं, तो रुकी हुई किस्मत भी चमक सकती है. आइए जानते हैं, वे 5 वस्तुएं कौन-सी हैं, जिन्हें मकर संक्रांति के दिन घर लाना अत्यंत लाभकारी माना जाता है?
तांबे का लोटा
मकर संक्रांति सूर्य देव का पर्व है और तांबा उनकी प्रिय धातु मानी जाती है. इस दिन नया तांबे का लोटा घर लाना शुभ होता है. इससे सूर्य को जल अर्पित करने से आत्मबल बढ़ता है और कार्यों में सफलता मिलती है. पूजा स्थान में तांबे का लोटा रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
---विज्ञापन---
काले तिल
शास्त्रों में काले तिल को शुद्धि और रक्षा का प्रतीक बताया गया है. मकर संक्रांति पर काले तिल घर लाकर स्नान जल में मिलाना या उनका दान करना शुभ माना जाता है. इससे नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं और मानसिक शांति मिलती है. तिल से बने व्यंजन स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी माने जाते हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Numerology Personality Traits: इस मूलांक के लोग धन जमा करने में होते हैं उस्ताद, जीते हैं बिंदास जिंदगी
गुड़
गुड़ को सूर्य का कारक माना जाता है. मकर संक्रांति पर गुड़ घर लाने और उसका दान करने से जीवन में मिठास आती है. इससे पारिवारिक और सामाजिक संबंधों में मधुरता बढ़ती है. साथ ही आर्थिक स्थिरता बनाए रखने में भी गुड़ को सहायक माना जाता है.
मैन्डरिन डक का जोड़ा
वास्तु शास्त्र के अनुसार मैन्डरिन डक का जोड़ा प्रेम, विश्वास और दांपत्य सुख का प्रतीक है. मकर संक्रांति के दिन इसे घर लाने से वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बना रहता है. इसे घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना विशेष रूप से शुभ माना जाता है.
गोल्डन कछुआ
वास्तु में कछुए को दीर्घायु, धैर्य और प्रगति का प्रतीक माना गया है. गोल्डन कछुआ करियर और व्यवसाय में उन्नति के लिए शुभ होता है. मकर संक्रांति पर इसे घर या कार्यस्थल पर रखने से नए अवसर मिलने की संभावनाएं बढ़ती हैं और स्थिरता आती है.
यह भी पढ़ें: Lucky Gemstones: सोये भाग्य को जगाते हैं, रुके काम को बनाते हैं ये 3 रत्न, नहीं रहती है धन की कमी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।