Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति का दिन दान-पुण्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इस दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं. मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति पर दान करने से इसका कई गुना फल मिलता है. लोक पंरपराओं के अनुसार, मकर संक्रांति पर 14 चीजों का दान करने के महत्व के बारे में बताया गया है. 14 चीजों का दान करना 14 लोकों का प्रतीक मानते हैं. यह14 लोक ब्रह्मांड के 7 ऊर्ध्व लोक और 7 अधोलोक है. ऐसी मान्यता है कि, 14 चीजों का दान करने से समस्त लोकों में शुभ प्रभाव पड़ता है. चलिए आपको बताते हैं कि, मकर संक्रांति पर किन 14 चीजों का दान करना चाहिए.
मकर संक्रांति पर करें इन 14 चीजों का दान
काले और सफेद तिल का दान - तिलों का दान करने से पापों का नाश होता है इससे शनि दोष दूर होते हैं और स्वास्थ्य लाभ मिलता है.
---विज्ञापन---
गुड़ -जीवन में मधुरता के लिए गुड़ का दान करना चाहिए. इससे संबंधों में मिठाई आती है. गुड़ का दान करना शुभ माना जाता है.
---विज्ञापन---
चावल - जीवन में अन्न समृद्धि पाने और मां अन्नपूर्णा की कृपा के लिए चावल का दान करना चाहिए. इससे घर में अन्न के भंडार सदा भरे रहते हैं.
गेहूं - जीनन में स्थिरता और आर्थिक मजबूती के लिए गेंहू का दान करना चाहिए. गेंहू का दान करना बेहद शुभ माना जाता है.
उड़द दाल - मकर संक्रांति का पर्व खिचड़ी पर्व के नाम से भी जाना जाता है. आप इस दिन खिचड़ी का दान करें. आप दाल का दान भी कर सकते हैं. इससे पितृ दोष शांति होती है.
चना दाल और मूंग दाल - रोग नाश और बल में वृद्धि के लिए चने और मूंग की दाल का दान करना चाहिए. आप इसका दान कर सकते हैं.
नमक - मकर संक्रांति पर खिचड़ी के साथ नमक का जान किया जाता है. नमक का दान करने से नकारात्मकता दूर करने में मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें - Makar Sankranti 2026: राशि के अनुसार करें मकर संक्रांति पर दान, सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य
सरसों का तेल - आप शनि की पीड़ा से मुक्ति के लिए सरसों के तेल का दान करें. सरसों के तेल का दान करने से शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं.
कंबल - मकर संक्रांति पर गर्म कपड़े और कंबल का दान करना चाहिए. इससे पुण्य प्राप्ति होती है और दरिद्र खत्म होती है.
घी - अच्छे स्वास्थ्य, तेज और सकारात्मक ऊर्जा के लिए घी का दान करना चाहिए. घी का दान करना शुभ माना जाता है.
फल - जीवन में सुख-समृद्धि और संतान सुख प्राप्त करने के लिए फलों का दान करना चाहिए.
सब्जियां - प्रकृति के प्रति कृतज्ञता के लिए आप सब्जियों का दान करें. सब्जियों का दान करने शुभ माना जाता है.
तांबा या पीतल के बर्तन - ग्रह दोष शांति के लिए मकर संक्रांति पर तांबे और पीतल के बर्तनों का दान करना चाहिए. आप सूर्य से संबंधित धातु का दान अवश्य करें.
पैसे - व्यक्ति को इन सभी चीजों का दान करने के साथ ही अपने सामर्थ्य के अनुसार पैसों का दान करना चाहिए. इन सभी चीजों का दान स्नान करने के बाद सूर्य देव की पूजा के बाद करें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।