Makar Sankranti 2026 Rules: मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक बेहद पावन पर्व है. इस दिन सूर्य भगवान धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं और उत्तरायण की ओर बढ़ते हैं. इसे शुभ और फलदायी समय माना गया है. इस अवसर पर धार्मिक स्नान, दान-पुण्य और खास तरह के भोजन से जुड़े नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है. अगर अनजाने में भी कोई गलती हो जाए तो माना जाता है कि सूर्य देव नाराज हो सकते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि पर असर पड़ सकता है. आइए जानते हैं, मकर संक्रांति के दिन कौन-सी 7 गलतियां नहीं करनी चाहिए और इस दिन स्नान, भोजन और आचरण के नियम क्या हैं?
पवित्र स्नान न करना
सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना शुभ माना गया है. बिना स्नान किए भोजन करना वर्जित है. यह गलती करने से पुण्य में कमी आती है और सूर्य देव की कृपा कम हो सकती है.
---विज्ञापन---
सूर्य को जल अर्पित न करना
स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करना अनिवार्य है. इसे छोड़ देना या भूल जाना शुभता पर असर डाल सकता है.
---विज्ञापन---
गलत भोजन करना
इस दिन सात्विक भोजन ही करना चाहिए. लहसुन, प्याज, मांस और शराब का सेवन वर्जित है. खिचड़ी का भोजन विशेष फलदायी माना जाता है. गलत भोजन करने से परिवार में अशांति और स्वास्थ्य पर असर हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 5 लोगों के बीच जाने से होती है खुद की ही बेइज्जती, दूर रहने में है समझदारी
सूर्यास्त के बाद भोजन करना
मकर संक्रांति के दिन सूर्यास्त के बाद भोजन करना वर्जित है. ऐसा करने से दिन के पुण्य का लाभ कम हो सकता है.
वृक्ष या फसलों की कटाई
पौधों या फसलों की कटाई करने से प्रकृति और सूर्य देव की कृपा पर असर पड़ता है. कई किसान इसी कारण इस दिन फसल कटाई नहीं करते.
नाखून या बाल काटना
मकर संक्रांति के दिन नाखून काटना या बाल कटवाना शुभ नहीं माना जाता. इसे करने से घर में सुख-शांति पर असर पड़ सकता है.
सूर्य देव की उपेक्षा
सूर्य की उपेक्षा करना सबसे बड़ी गलती है. पूजा, अर्चना और जल अर्पित करना जरूरी है. ऐसा न करने से जीवन में बाधाएं आ सकती हैं.
मकर संक्रांति का दिन केवल पूजा और आचरण का नहीं है, बल्कि यह पुण्य, समृद्धि और शांति बनाए रखने का भी अवसर है. इन सात गलतियों से बचकर ही आप इस पर्व का पूर्ण लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Swapn Shastra: हमेशा खुद में छुपाकर रखें ये 4 सपने, वरना नहीं मिलेगी सफलता, रुक जाएगी बरकत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।