महाशिवरात्रि 2024
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव का संबंध महाशिवरात्रि के महारात्रि से घनिष्ठ संबंध है। महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव के दिव्य अवतरण का मंगल सूचक पर्व माना गया है। मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव निराकार से साकार रूप में अवतार हुए थे। इस महारात्रि को महाशिवरात्रि कहते हैं। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से काम, क्रोध, मोह, माया, लोभ, मत्सर (द्वेष, विद्वेष, ईर्ष्या) आदि सभी प्रकार के विकारों से मुक्ति मिलती है साथ ही परम सुख शांति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।क्या है महाशिवरात्रि की कथाएं
पहली कथा- महाशिवरात्रि की कथा अनेक हैं लेकिन इस खबर में सबसे प्रचलित कथा के बारे में बता रहे हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन ही भगवान शिव शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे। मान्यता है कि इस दिन तिथि पर भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग के प्रकट होने के संबंध में प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। शिव पुराण के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव निराकार स्वरूप से लिंग का साकार रूप में प्रकट हुए थे। मान्यता कि सर्वप्रथम शिवलिंग की पूजा ब्रह्मा और विष्णु ने किया था।महाशिवरात्रि की दूसरी कथा
पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव और माता पार्वती का मिलन जिस रात्रि में हुआ था उस रात्रि को महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव फाल्गुन माह के चतुर्दशी तिथि के दिन वैराग्य छोड़कर माता पार्वती के साथ विवाह करके गृहस्थ जीवन में प्रवेश किए थे। जिसके कारण प्रत्येक साल फाल्गुन माह की चतुर्दशी तिथि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की खुशी मनाने के लिए यह त्योहार मनाया जाता है। बता दें इस दिन भगवान शिव के भक्त इनकी बारात लेकर निकलते हैं। यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर करें रुद्राभिषेक का पाठ, भगवान शिव का मिलेगा आशीर्वाद यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि के दिन पूजन में भूलकर भी न शामिल करें ये चीज, वरना महादेव हो सकते हैं नाराज यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर इन उपायों से करें मां पार्वती और शिवजी को खुश, कलह-क्लेश से मिलेगी मुक्ति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।