महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, महाशिवरात्रि इस साल 8 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी और समाप्ति अगले दिन यानी 9 मार्च 2024 दिन शनिवार को शाम 6 बजकर 17 मिनट पर होगी। ऐसे में महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को ही रखा जाएगा।पूजा का शुभ मुहूर्त
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा चार प्रहर में का जाएगी। जो कुछ इस प्रकार है। प्रथम प्रहर में पूजा करने का शुभ समय 8 मार्च दिन शुक्रवार को शाम 06 बजकर 25 मिनट से लेकर रात्रि के 09 बजकर 28 मिनट तक है। वहीं दूसरे प्रहर में पूजा का शुभ समय रात्रि के 9 बजकर 28 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 9 मार्च की मध्यरात्रि 12 बजकर 31 मिनट तक है। उसके बाद तीसरे प्रहर में पूजा करने का शुभ समय 9 मार्च की मध्यरात्रि 12 बजकर 31 मिनट से लेकर प्रातः 3 बजकर 34 मिनट तक है। उसके बाद चतुर्थ प्रहर में पूजा का शुभ समय 3 बजकर 34 मिनट से लेकर सुबह के 6 बजकर 37 मिनट तक है।महाशिवरात्रि की पूजा सामग्री
ज्योतिषियों के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन पूजा में दही, दूध, शहद, घी, अक्षत, मोली, सुपारी, चंदन, बेलपत्र, मिठाई, फूल, फल, धतूरा, शमी के पत्ते, पानी वाला नारियल, गन्ने का रस, तिल, इलायची, जौ, रुद्राक्ष, पान, सुपारी, जल और भांग आदि चीजें शामिल करें।शिवलिंग पर ऐसे करें अभिषेक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें। उसके बाद दिन भगवान शिव का ध्यान करें। ध्यान करने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें। बाद में शिवलिंग पर दूध, दही, शहद और गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें। उसके बाद शिवलिंग पर चंदन, मौली, सुपारी, पान के पत्ते, फल, फूल और नारियल अर्पित करें। बाद में भगवान शिव को घी का दीपक जलाकर आरती करें और मंत्र का जाप करें। अंत में फल, मिठाई और अन्य विशेष प्रकार के फल से भोग लगाएं और लोगों में बांट दें। यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर करें रुद्राभिषेक का पाठ, भगवान शिव का मिलेगा आशीर्वाद यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि के दिन पूजन में भूलकर भी न शामिल करें ये चीज, वरना महादेव हो सकते हैं नाराज यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर इन उपायों से करें मां पार्वती और शिवजी को खुश, कलह-क्लेश से मिलेगी मुक्ति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।