Lord Vishnu Names Significance: सनातन धर्म में जगत के पालनहार श्री हरि की पूजा का खास महत्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो लोग प्रतिदिन श्री हरि यानी भगवान विष्णु का स्मरण करते हैं, उनके सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही जीवन में सुख-शांति, समृद्धि, खुशी, धन और वैभव का वास होता है। हालांकि श्री हरि के भक्तों की लिए विष्णु जी की पूजा का जितना महत्व है, उतनी ही उनकी खास आस्था श्री हरि के नाम से भी जुड़ी है।
साधकों के लिए ‘श्री हरि’ कोई साधारण शब्द नहीं है, बल्कि ये सभी मंत्रों का महामंत्र है। माना जाता है कि जो लोग पूर्ण निष्ठा भाव से ‘श्री हरि’ का नाम जाप करते हैं, उन्हें विष्णु जी के साथ-साथ धन की देवी मां लक्ष्मी की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है। शास्त्रों में विष्णु जी के 10 नामों का वर्णन किया गया है, जिसका सच्चे मन से जाप करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। चलिए जानते हैं विष्णु जी के 10 प्रभावशाली नामों के बारे में।