Loan Payback Vastu: अगर आपके सिर पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है और EMI समय पर चुकाना मुश्किल हो रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. वास्तु शास्त्र में कुछ आसान उपाय बताए गए हैं, जो आपके घर में पैसे और धन की स्थिति सुधारने में मदद कर सकते हैं. इन उपायों को अपनाकर आप आर्थिक परेशानियों को कम कर सकते हैं और कर्ज से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं, क्या हैं ये कर्ज-मुक्ति के अचूक वास्तु उपाय?
बाथरूम का वास्तु दोष
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बाथरूम कभी भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए. इस दिशा में बाथरूम होने पर घर का मालिक कर्ज में डूब सकता है. अगर आपका बाथरूम इसी दिशा में है तो उसकी समस्या का आसान उपाय है. बाथरूम के कोने में एक कटोरी नमक रखें. यह वास्तु दोष को कम करता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा लौटाता है.
---विज्ञापन---
EMI का सही समय
बैंक से लोन लिया है तो पहली किश्त यानी EMI का भुगतान मंगलवार को करना शुभ माना जाता है. वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि इस दिन EMI देने से कर्ज जल्दी कम होता है. साथ ही कोशिश करें कि भुगतान समय पर करें और बकाया राशि पर ध्यान रखें.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Samudrik Shastra: क्या संकेत देती हैं लंबी, छोटी, टेढ़ी अनामिका, दिल से क्या है नाता, जानें सूर्य की उंगली का रहस्य
साफ-सफाई और धन का संबंध
खाने के बाद बर्तन बिना धोए छोड़ना अशुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार ऐसा करने से धन हानि और आर्थिक तंगी बढ़ सकती है. इसलिए बर्तन तुरंत धोएं और घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. यह छोटे से कदम भी आर्थिक स्थिरता लाने में मददगार साबित होते हैं.
लक्ष्मी और कुबेर की पूजा
घर या दुकान में मां लक्ष्मी और कुबेर जी की प्रतिमा उत्तर दिशा में स्थापित करें. नियमित रूप से उनका पूजन करें. यह न सिर्फ धन की प्राप्ति में सहायक है बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा भी लाता है. रोजाना यह अभ्यास करने से कर्ज और आर्थिक तनाव धीरे-धीरे कम होते हैं.
ऐसे दूर होगी पैसे की तंगी
इन चार आसान उपायों को अपनाना कठिन नहीं है. बस थोड़ा ध्यान, नियमित क्रियान्वयन और सकारात्मक सोच चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन उपायों से घर में आर्थिक स्थिरता आती है और पैसों की तंगी धीरे-धीरे दूर होती है.
यह भी पढ़ें: Hindu Dharma: घर से इन 5 लोगों का खाली हाथ लौटना है बड़ा अपशकुन, खुशहाली और बरकत पर होता है असर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।